भिलाई:छत्तीसगढ़विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दुर्ग पुलिस की तैयारी तेज हो गई है. निष्पक्ष चुनाव में खलल की रोकथाम की कवायद के क्रम में फरार वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है. शनिवार रात कॉबिंग गश्त चलाकर 137 फरार वारंटियों को पुलिस ने दबोचा है. इसके अलावा सरप्राइज चेकिंग कर निगरानी गुंडा बदमाशों की खबर लेते हुए उन्हें चेतावनी दी गई. लंबे समय से फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा की निगरानी में कॉबिंग गश्त कर अभियान चलाया जा रहा है. लगातार 12 घंटे की कार्रवाई में कुल 137 वारंट की तामिल कराई गई.
पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक के बाद रातभर चला अभियान:19 अगस्त की रात दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों की मीटिंग पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में ली. इसके बाद फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए रात 9 बजे से कॉबिंग गश्त शुरू किया गया. दुर्ग के सभी थाना और चौकी प्रभारी ने दल बल के साथ रातभर अभियान चलाकर कुल 137 वारंटों की तामिल कराई गई. अभियान में पुलिस की कईं टीम अलग अलग थाना क्षेत्र में सक्रिय रही.