छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Objectionable Post Against CM Bhupesh : सीएम भूपेश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर को हुई जेल

Objectionable Post Against CM Bhupesh सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया ग्रुप में आपत्तिजनक बातें लिखने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर को जेल भेजा गया है. आरोपी को ठेकेदार ने काम से भी निकाल दिया है.

Objectionable Post Against CM Bhupesh
सीएम भूपेश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट

By

Published : Jul 22, 2023, 4:41 PM IST

भिलाई :सुपेला थाने में नगर निगम के कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. कम्प्यूटर ऑपरेटर ने शराब के नशे में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ वाट्सअप ग्रुप में आपत्तिजनक बातें लिखी थी. इस ग्रुप में निगम के ठेकेदार समेत अफसर भी मौजूद थे. जैसे ही लोगों का ध्यान ग्रुप की ओर गया वैसे ही हड़कंप मच गया. कम्प्यूटर ऑपरेटर को जिस ठेकेदार ने काम पर रखा था. उसने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए इस बात की शिकायत थाने में दर्ज कराई.जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.

कौन है आरोपी ? : भिलाई निगम में प्लेसमेंट एजेंसी के अधीन एक कम्प्यूटर ऑपरटेर काम करता था.जिसका नाम योगेश राम वर्मा है. योगेश ने बीती रात को माई ऑफिस फ्रेंड्स नाम के वाट्सअप ग्रुप में आपत्तिजनक बातें लिखकर डाल दी. जिसमें सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी गई थी. इस ग्रुप में निगम के अन्य कम्प्यूटर ऑपरेटर और ठेकेदार भी मौजूद थे. जिन्होंने मैसेज पर आपत्ति दर्ज की. इसके बाद प्लेसमेंट एजेंसी के ठेकेदार दीप विजय ने सुपेला थाने में योगेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

''आरोपित के खिलाफ शिकायत मिलने पर सुपेला थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी कर गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है''-निखिल राखेचा,सीएसपी

सतनामी समाज मंदिर में दूसरे समुदाय का झंडा लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार
पैसों का निवेश करके लाभ कमाने का झांसा देकर लाखों की ठगी
खुर्सीपार के दो राशन दुकानों में घोटाले का आरोप



बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था. नियमित कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के निर्णय को लेकर उसने अपनी भड़ास निकाली थी. इसी दौरान उसने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखकर ग्रुप में पोस्ट कर दिया . मामला बढ़ने के बाद आरोपी जेल के सलाखों के पीछे है,वहीं ठेकेदार ने उसे काम से निकाल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details