Malkit Singh Murder Case: दुर्ग में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने की मलकीत सिंह के परिजनों से मुलाकात, दिया न्याय का भरोसा
Malkit Singh Murder Case मलकीत सिंह मर्डर मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. दुर्ग में यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. दुर्ग में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने मलकीत सिंह के परिजनों से मुलाकात की है.
दुर्ग में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा
दुर्ग में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा
दुर्ग:दुर्ग में मलकीत सिंह की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस केस में राजनीति भी लगातार देखी गई. अब इसमें सियासत फिर तेज हो गई है. बीजेपी नेता और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने दुर्ग का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मलकीत सिंह के परिजनों से भिलाई में जाकर मुलाकात की है. मलकीत के परिजनों को सिरसा ने न्याय का भरोसा दिलाया है.
आधे घंटे तक चली मलकीत के परिजनों से मुलाकात:मनजिंदर सिंह सिरसा ने आधे घंटे तक मलकीत के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने मलकीत सिंह की हत्या का कड़ा विरोध जताया. मनजिंदर सिंह सिरसा ने मलकीत के परिवार वालों से कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही. जल्द से जल्द मलकीत के मामले में इंसाफ होगा. बीजेपी की सरकार बनने पर उन्होंने इस केस को दोबारा खोलने की बात कही है.
"मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिले में ऐसी घटना होना निंदनीय हैं. मुख्यमंत्री को सब कुछ जानकारी होने के बाद भी परिवार वालों को इंसाफ नहीं मिल रहा है. मलकीत का क्या कसूर था ?. जो गदर पिक्चर देखकर भारत जिंदाबाद का नारा लगने के बाद आरोपियों ने इतनी बुरी तरह से मारा कि उसकी मौत हो गई. भारत जिंदाबाद बोलना कोई कसूर है क्या?. हैवानियत देखने के बाद भी मुख्य आरोपी को बचाने के लिए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव खूब प्रयास करते रहे. हमने मलकीत सिंह के परिवार वालों को आश्वासन दिया है कि, हमारी तरफ से वकील भी दिया जाएगा. इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. हमें यकीन है कि इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी उसके बाद इस केस को रिओपन कर कर फिर से विवेचना करेंगे.": मनजिंदर सिंह सिरसा, बीजेपी नेता
नारे लगाने पर हत्या का आरोप: मलकीत सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 16 सितंबर की रात मलकीत सिंह की हत्या भिलाई में कर दी गई. यह मर्डर उस वक्त किया गया. जब वह मोबाइल पर गदर 2 फिल्म देख रहा था. परिवार का आरोप है कि मलकीत सिंह ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाए थे. जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई. उसके बाद दुर्ग भिलाई में लगातार विरोध प्रदर्श का सिलसिला जारी रहा. फिर सरकार ने परिवार वालों की मांग मानी तो यह प्रदर्शन खत्म हुआ. इस केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.