छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mahadev Satta King: वसूली करने किया युवकों का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया, चार किडनैपर गिरफ्तार - दुर्ग पुलिस

Mahadev Satta King महादेव ऑनलाइन सट्टा एप की रकम की वसूली के लिए एक अपहरण का मामला सामने आया है. आरोपियों ने भोपाल से दो लोगों को अपहरण कर भिलाई के सुपेला स्थित एक होटल में रखा था. जिसकी सूचना अपहृत युवक के धमतरी निवासी पिता ने सुपेला पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों के चंगुल से दो युवकों को छुड़ा लिया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Deepak Nepali gang busted
चार किडनैपर गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2023, 8:14 AM IST

अपहृत युवकों को पुलिस ने छुड़ाया

दुर्ग/भिलाई: दुर्ग में इन दिनों एक बार फिर महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर पुलिस की धरपकड़ देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से दुर्ग पुलिस लगातार महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर रही है. आनलाइन सट्टा मामले में एक अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया. वसूली के लिए भोपाल से दो युवकों का अपहरण कर लिया था. जिन्हें पुलिस ने छुड़ा लिया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वसूली के लिए दो युवकों का अपहरण: आनलाइन सट्टा मामले में दीपक नेपाली के गुर्गे ने आनलाइन ऐप में हुए घाटे को वसूलने भोपाल से दो युवकों का अपहरण किया था. अपहरण किये गये दोनों युवकों को सुपेला के होटल में छिपाकर रखा गया था. जिन्हें पुलिस ने छुड़ा लिया है. पुलिस गिरफ्तार किये गये चारों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Bhilai Crime News :दोस्त का अपहरण करने वाला एक्स आर्मी मैन गिरफ्तार , पैसों की लेन देन बनीं वजह
Kanker Crime : दंपती पर हमला करके नाबालिग का अपहरण, जानिए क्या है हमले की सच्चाई
Love Jihad Case : लव जिहाद का आरोप लगाकर तोरवा थाने में हनुमान चालीसा, अपहरण का केस दर्ज करने की मांग

क्या है पूरा ममाला: 22-23 जुलाई 2023 की रात धमतरी के रहने वाले रामकृष्ण साहू ने सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा को मोबाइल में सूचना दी कि उसके बेटे योगेश साहू और उनका दोस्त सन्नी सिन्हा को कुछ लोगों ने भोपाल से बंधक बनाकर भिलाई लेकर आए हैं. जिनको सुपेला के किसी होटल में रखे हैं. जहां अपहृत युवाओं से मारपीट की जा रही है. साथ ही फिरौती की रकम की मांग की जा रही है. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई.

पुलिस की गिरफ्त में चार किडनैपर्स: आरोपी मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने टीम बनाई. पुलिस ने होटल में दबिश देकर अपहृतों को सकुशल रेस्क्यु कर लिया. पुलिस को आता देख आरोपी भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस की सतर्कता से चारों को कुछ ही दूरी पर जाल बिछाकर पकड़ लिया गया. घटना में सम्मिलित 4 आरोपी शाहरूख खान, चन्द्रेश वर्मा, राहुल सिन्हा, आकाश साहनी को अलग अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों का तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details