दुर्ग :जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के संरक्षक और प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमित जोगी ने पाटन से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इस बात का फैसला पार्टी करेगी. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह 29 अगस्त को पाटन जा रहे हैं. वहां की जनता से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. भिलाई दौरे पर पहुंचे अमित जोगी ने कहा कि इस बार गठबंधन के साथ जनता कांग्रेस जोगी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें कि भिलाई में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ कोर कमेटी की बैठक रखी गई थी. जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों ने शिरकत की.
कोर कमेटी में होगा फैसला : कोर कमेटी की बैठक के बाद अमित जोगी ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी अगर चाहेगी तो वह पाटन से चुनाव लड़ सकते हैं
"जोगी कांग्रेस सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हम लोग गठबंधन करने जा रहे हैं. हम सभी आंचलिक दलों से गठबंधन करने जा रहे हैं. इस पर कल हम चर्चा करेंगे. इस गठबंधन की क्या रूप रेखा होगी. इस पर कल हमारे पार्टी की कोर कमेटी की बैठक है. इस पर चर्चा होगी"- अमित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष, जेसीसीजे