दुर्ग: दुर्ग के पाटन जनपद पंचायत के झिट गांव में गुरुवार को क्षेत्र के जनपद सदस्य तुलसी अंशु रजक पंचायत भवन के सामने धरने पर बैठे.जनपद सदस्य का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सचिव की ओर से पंचायत की बैठक की उन्हें सूचना नहीं दी जाती है. ना ही जनपद सदस्य के लिए कोई भवन, या फिर कोई कक्ष है. जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक धरने पर बैठे रहने की जनपद पंचायत ने बात कही है.
ये है धरने पर बैठने की वजह:बता दें कि पाटन के जनपद पंचायत के झिट गांव में जनपद सदस्य तुलसी अंशु रजक गुरुवार को गांधीगिरी के तहत पंचायत भवन के सामने बैठकर धरना दे रहे हैं. धरना देने का कारण है कि उन्हें पंचायत के सचिव की ओर से पंचायत की बैठक में नहीं बुलाया जाता है. ना तो पंचायत भवन में उनके लिए कोई केबिन या फिर सीट है. इन्हीं मुद्दों को लेकर जनपद सदस्य कड़ी धूप में आज बैठकर धरना दिए.