IT Raids In Durg : राइस मिलर और रिटायर्ड अफसर के घर आईटी की दबिश
IT Raids In Durg छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स आईटी के निशाने पर हैं.प्रदेश के बड़े राइस मिलर्स के यहां आईटी टीम की रेड हुई है.इसी कड़ी में दुर्ग में भी आईटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की.
राइस मिलर और रिटायर्ड अफसर के घर आईटी की दबिश
By
Published : Jul 19, 2023, 7:22 PM IST
दुर्ग : छत्तीसगढ़ में ईडी के बाद अब इनकम टैक्स ने दबिश दी है. आईटी की टीम प्रदेश के कई जिले में 16 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारकर कार्यवाई कर रही है. इसी कड़ी में दुर्ग जिले के बड़े कारोबारी के घर पर आईटी की टीम ने दबिश दी है.
राइस मिलर और रिटायर्ड अफसर के घर पर आईटी का छापा : राइस मिलर से जुड़े कारोबारी कैलाश रूंगटा के निवास पर आईटी ने रेड मारी है. आईटी की टीम ने मालवीय नगर स्थित राइस मिलर व्यापारी कैलाश रुंगटा और मार्कफेड से सेवानिवृत्त एमडी मनोज सोनी के दीपक नगर घर पर पहुंची.टैक्स चोरी करने की जानकारी मिलने की सूचना आईटी की टीम को मिली है.
पूरे घर को किया सील :राइस मिलर कैलाश रूंगटा के ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई के दौरान पूरे घर को सील कर दिया गया.किसी भी सदस्य को घर के बाहर या बाहर से अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई.सुबह से ही आईटी की टीम कारोबार से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है.लेकिन आईटी की टीम को जांच में क्या मिला.इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है. सूत्रों के मुताबिक राइस मिलर ने बड़ी टैक्स चोरी की है.जिसकी भनक आईटी की टीम को लगी.इनपुट के आधार पर आईटी की टीम ने रेड की कार्रवाई की है.
आईटी की रेड की कार्यवाई से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूरा मामला चावल से जुड़ा है. राइस मिलर कैलाश रूंगटा और मार्कफेड के रिटायर एमडी मनोज सोनी के घरों से अब तक क्या मिला इस बात की सूचना नहीं है. फिलहाल टीम की कार्रवाई जारी है.