दुर्ग: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर दुर्ग पुलिस सख्त नजर आ रही है. शुक्रवार को दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आपापुरा स्थित एक किराए के मकान में छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को मकान से 127 किलो चांदी मिला. पुलिस ने मकान से चार आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. जिनके पास चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. पुलिस मामले में संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है.
127 किलो चांदी पुलिस ने किया बरामद: सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया, "मुखबिर से इस बात की सूचना मिली थी कि आपापुरा में एक व्यक्ति बिना किसी वैध दस्तावेज के चांदी का कारोबार संचालित कर रहा है. अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद जब रेड कार्रवाई किया गया. तब पुलिस ने उसके पास से बैग में रखे 127 किलो चांदी बरामद किया. मामले में धारा 102 के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को सूचित किया गया है."