Half Burnt Youth Dead Body Found: शिवमंदिर के बाहर युवक को पीटा फिर धारदार हथियार से हमला किया, मन नहीं भरा तो पहचान छिपाने जला दिया शव - शिवमंदिर के बाहर युवक को पीटा
Half Burnt Youth Dead Body Found दुर्ग में युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी मच गई है. जलने से बचे शरीर पर मारपीट और धारदार हथियार से वार करने के निशान भी मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच कर रही है.
पुलगांव थाना क्षेत्र
By
Published : Jul 30, 2023, 11:22 PM IST
|
Updated : Jul 31, 2023, 3:50 PM IST
शलभ सिन्हा
दुर्ग:पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में रविवार देर शाम शिवमंदिर के पास युवक का अधजला शव मिला है. शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिले के रसमड़ा गांव का है. पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में तालाब के पास शिवमंदिर है. इसी मंदिर के पास चबूतरे पर एक अधजला शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलगांव पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अधजला शव मिलने की सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंच हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मृतक के शव को किस चीज से जलाया गया. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -शलभ सिन्हा, एसपी दुर्ग
डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली जा रही: बाॅडी किसी पुरुष का है, जिसे पहले खूब मारा पीटा गया. जलने से बचे शरीर हिस्सों पर धारदार हथियारों से वार के भी निशान मिले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्यारों ने युवक की पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया. शव पूरी तरह से जल नहीं पाया है. मामले की जांच में डॉग स्क्वाइड टीम की मदद ली जा रही है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक को किस चीज से जलाया गया? कैसे उसकी हत्या की गई? पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.