छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Pritpal Belchandan Arrested :जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार, प्रीतपाल बेलचंदन पर करोड़ों के धोखाधड़ी का आरोप - प्रीतपाल बेलचंदन

Pritpal Belchandan Arrested दुर्ग जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह बेलचंदन को पुलिस ने अरेस्ट किया है. बेलचंदन पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप है.

Pritpal Belchandan Arrested
जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2023, 2:43 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 7:11 PM IST

जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार

दुर्ग : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन की गिरफ्तारी हुई है. प्रीतपाल बेलचंदन पर धोखाधड़ी करने के संगीन आरोप है.बेलचंदन समेत संचालक मंडलों के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. आपको बता दें कि बेलचंदन पर अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर योजनाएं लागू करके बैंक को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप है. कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज करके इस मामले में जांच की थी. साल 2008 में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था.

क्या था आरोप ? :प्रीतपाल बेलचंदन पर सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद का दुरुपयोग करने के आरोप थे.जिसमें उन्होंने बैंक को आर्थिक नुकसान पहुंचाते हुए 14 करोड़ रुपए का घपला किया था. इस घपले में उनका साथ संचालक मंडल के सदस्यों ने दिया था. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो साल 2021 में प्रीतपाल समेत संचालक मंडल के सदस्यों के खिलाफ पुलिस में धोखाधड़ी और गबन का केस दर्ज हुआ.

''प्रीतपाल बेलचंदन जब बैंक के अध्यक्ष थे तो उनके द्वारा काफी अनियमितता की गई थी.जिसकी शिकायत थाने में हुई थी. कलेक्टर महोदय ने जांच कमेटी बनाकर मामले की तफ्तीश करवाई.जिसमें आरोपी सही पाए गए.काफी समय तक मामला हाईकोर्ट में चला.लेकिन अब हाईकोर्ट के निर्देश पर गिरफ्तारी हुई है.''-शलभ सिन्हा,एसपी

क्यों हुई गिरफ्तारी :आपको बता दें कि अप्रैल 2014 से मई 2020 के बीच पंजीयक सहकारी संस्थाएं से बिनाअनुमति लिए बिना 234 मामलों में लगभग 15 करोड़ से ज्यादा की अनुदान राशि गोदाम निर्माण में दी गई थी. जिसके बाद तत्कालीन सीईओ ने सिटी कोतवाली दुर्ग में शिकायत दर्ज कराई थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद लगातार मामला न्यायालय में चल रहा था. मामले पर स्टे लगा था. जिसके बाद बिलासपुर हाईकोर्ट के आदेश पर बीजेपी नेता प्रीतपाल बेलचंदन की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए.

TS Singhdev Targets Amit Shah: अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर टीएस सिंहदेव का तंज, "शाह अब छत्तीसगढ़ में किराए का मकान लेकर रहेंगे"
Chhattisgarh Congress Election Committee: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान,दीपक बैज बने अध्यक्ष, सीएम बघेल और डिप्टी सीएम सिंहदेव बनाए गए सदस्य
CM Baghel Statement On Anna Hazare: मणिपुर हिंसा पर अन्ना के बयान पर बोले बघेल, कब अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे?

हाईकोर्ट से स्टे मिलने के कारण नहीं हुई थी पहले गिरफ्तारी :लेकिन प्रीतपाल गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट चले गए. हाईकोर्ट ने प्रीतपाल की गिरफ्तारी पर स्टे दे दिया था.जिसकी वजह से प्रीतपाल की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. लेकिन अब हाईकोर्ट के स्टे हटते ही प्रीतपाल बेलचंदन को पुलिस ने अरेस्ट किया है.

Last Updated : Jul 24, 2023, 7:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details