छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

First Cyber Police Station : साइबर अपराधियों के पकड़ने के लिए हाईटेक हुई पुलिस, भिलाई में खुला दुर्ग रेंज का पहला साइबर थाना, मैसेज और मेल से भी दर्ज होगी शिकायत - साइबर थाना

First Cyber Police Station दुर्ग संभाग में पहला साइबर थाना सेक्टर 6 में खोला गया.जिसका उद्घाटन दुर्ग रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा ने किया.इस मौके पर मीणा ने साइबर अपराध के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया.

First Cyber Police Station
साइबर अपराधियों के पकड़ने के लिए हाईटेक हुई पुलिस

By

Published : Aug 10, 2023, 6:31 PM IST

दुर्ग संभाग में पहला साइबर थाना सेक्टर 6 में खोला गया

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे सायबर अपराध को देखते हुए सरकार ने हर संभाग में साइबर थाना खोलने की बात कही थी.जिस पर अमल करते हुए भिलाई के सेक्टर 6 में दुर्ग रेंज का पहला साइबर थाना खोला गया.जिसका उद्घाटन दुर्ग रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा ने फीता काटकर किया.प्रदेश के सभी रेंज में रेंज स्तरीय साइबर थाना खोलने अधिसूचना पहले ही जारी की गई थी. जिसके बाद दुर्ग रेंज के सभी जिलों के साइबर अपराधियों पर नकेल कसने और लगाम लगाने के लिए दुर्ग पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर सिक्स में ही साइबर थाने की स्थापना की गई है.

प्रदेश में साइबर एक्सपर्ट्स की है कमी :प्रदेश में साइबर कैडर के मात्र तीन सब इंस्पेक्टर ही हैं. इनकी भर्ती 2010 में की गई थी. इसके बाद से नई भर्ती नहीं होने से फोर्स नहीं बढ़ पाया. दस साल बाद भी तीनों सब इंस्पेक्टर को प्रमोशन नहीं दिया गया.इसलिए कंम्प्यूटर कैडर के निरीक्षक को साइबर थाने का प्रभारी बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 20 साल बाद पुलिस मुख्यालय में साइबर थाना खोला गया है.

'' किसी भी माध्यम से कोई भी शिकायत देता है उसकी शिकायत सुनी जाएगी.तुरंत निराकरण भी किया जाएगा. साइबर क्राइम संबंधित घटना का मामला दर्ज होगा और उनका निष्पादन यहीं से कर दिया जाएगा. क्योंकि यहां वो सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो साइबर क्राइम के केस को सुलझाने के लिए जरुरी है.थाने में टेक्नीकल स्टाफ और जवान मौजूद रहेंगे.'' बद्रीनारायण मीणा, आईजी दुर्ग रेंज

दुर्गा कॉलेज में छात्र गुटों के बीच धक्का-मुक्की, पुलिस ने सुलझाया मामला
Durg News: दुर्ग पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में जब दिखाया 'सिंघम' अवतार, तो जानिए क्या हुआ ?
BJP Protest In Tender Scam In Durg : दुर्ग में सड़क निर्माण और टेंडर घोटाले में बीजेपी का जंगी प्रदर्शन

आईजी के मुताबिक साइबर थाना 24 घंटे काम करेगा. यहां जो भी मामले दर्ज होंगे उनका अनुसंधान तकनीकी आधार पर किया जाएगा. थाना खुलने से जो भी साइबर फ्रॉड की गतिविधियां होती थी, उनका जल्द से जल्द अनुसंधान कर कार्रवाई शुरु की जाएगी. साइबर थाना के उद्घाटन के मौके पर दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, एडिशनल एसपी शहर संजय ध्रुव,एडिशनल एसपी ग्रामीण अनंत साहू सहित आला अधिकारी मौजूद थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details