दुर्ग : छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे सायबर अपराध को देखते हुए सरकार ने हर संभाग में साइबर थाना खोलने की बात कही थी.जिस पर अमल करते हुए भिलाई के सेक्टर 6 में दुर्ग रेंज का पहला साइबर थाना खोला गया.जिसका उद्घाटन दुर्ग रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा ने फीता काटकर किया.प्रदेश के सभी रेंज में रेंज स्तरीय साइबर थाना खोलने अधिसूचना पहले ही जारी की गई थी. जिसके बाद दुर्ग रेंज के सभी जिलों के साइबर अपराधियों पर नकेल कसने और लगाम लगाने के लिए दुर्ग पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर सिक्स में ही साइबर थाने की स्थापना की गई है.
प्रदेश में साइबर एक्सपर्ट्स की है कमी :प्रदेश में साइबर कैडर के मात्र तीन सब इंस्पेक्टर ही हैं. इनकी भर्ती 2010 में की गई थी. इसके बाद से नई भर्ती नहीं होने से फोर्स नहीं बढ़ पाया. दस साल बाद भी तीनों सब इंस्पेक्टर को प्रमोशन नहीं दिया गया.इसलिए कंम्प्यूटर कैडर के निरीक्षक को साइबर थाने का प्रभारी बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 20 साल बाद पुलिस मुख्यालय में साइबर थाना खोला गया है.