छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fire Broke In Bhilai Steel Plant: भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू - फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी

Fire Broke In Bhilai Steel Plant भिलाई स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया. भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 6 में भीषण आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है. आग लगने की क्या वजह है, यह अभी साफ नहीं हुआ है. Bhilai Steel plant accident

Fire Broke In Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट में लगी आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 2:30 PM IST

दुर्ग/भिलाई: एशिया का सबसे बड़े स्टील प्लांट भिलाई इस्पात सयंत्र में आज सुबह आग लग गई. भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 6 में भीषण आग लगी थी. पिछले एक सप्ताह से इस फर्नेस में कैपिटल रिपेयर का काम किया जा रहा था. आग की सूचना मिलते ही 25 से 30 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू किया. इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

कैसे हुआ हादसा ? : जानकारी के अनुसार, बीती रात हाईटेंशन रूम में पहले आग लगी थी. जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कोशिश की. लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी. जिसके बाद धधकता हुआ आग फैलता गया और फोरमैन कंट्रोल रूम को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया. इस दौरान पैनल रूम में आग भीषण होने की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. सुबह 6 बजे तक स्थिति और भी खराब हो गई थी. धुआं की वजह से आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को दिक्कत आ रही थी, कोई भी अंदर नहीं जा पा रहा था. हालांकि फायर ब्रिगेडने वड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में आग की क्या है वजह ? : बीएसपी कर्मचारी आशंका जता रहे हैं कि रात के अंधेरे का फायदा उठाने के लिए चोर अंदर घुसे होंगे. चोर अक्सर गैस कटिंग मशीन लेकर पहुंचते हैं. केबल कटिंग के दौरान ही आग फैली होगी, क्योंकि रात में कैपिटल रिपेयर का काम नहीं हो रहा था. हाईटेंशन रूम से आग बढ़ते हुए कई जगहों को अपनी चपेट में ले लिया है. मौके पर दमकल क्रमियों ने आग को काबू किया . लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कोई नहीं कर रहा है.

Accident in Bhilai: भिलाई स्टील प्लांट में पिघला मेटल छिटकने से लगी आग, 4 कर्मचारी झुलसे
भिलाई इस्पात सयंत्र के मेल्टिंग शॉप 3 में आग लगने से हड़कंप, बड़ा हादसा टला
भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे में झुलसे श्रमिकों में एक की मौत


सीआइएसएफ ने प्लांट की बढ़ाई सुरक्षा: भिलाई स्टील प्लांट के पूरे एरिया को सीआइएसएफ ने घेर लिया है. बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल विभाग का पूरा अमला जुटा था. आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है. प्रबंधन की तरफ से जांच होने के बाद ही आधिकारिक रूप से स्पष्ट हो सकेगा कि आग किस वजह से लगी थी.

Last Updated : Aug 31, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details