दुर्ग/भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बार फिर ईडी द्वारा छापेमारी की गई है. सोमवार को सुबह ईडी की टीम ने अब से कुछ देर पहले लगभग आधा दर्जन के करीब महादेव ऑनलाइन सट्टा से जुड़े लोगों के घरों में दबिश दी है. ईडी के अफसर इन लोगों के घरों में मौजूद फाइलों की जांच कर रहे हैं. ईडी को शक है कि इन लोगों का लिंक महादेव सट्टा के मुख्य सरगना सौरव चंद्राकर एवं रवि उप्पल से जुड़ा हुआ है.
ED Raids In Bhilai: भिलाई में महादेव सट्टा से जुड़े लोगों के घर ईडी की दबिश - महादेव सट्टा ॉ
ED Raids In Bhilai भिलाई में ईडी की टीम ने महादेव ऑनलाइन सट्टा से जुड़े लगभग आधा दर्जन लोगों के घरों में दबिश दी है. ईडी की टीम इन लोगों के घरों में मौजूद फाइलों को खंगाल रही है. ईडी को इन लोगों का लिंक महादेव सट्टा के मुख्य सरगना सौरव से जुड़े होने का शक है. Mahadev Satta King Case
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 16, 2023, 12:06 PM IST
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप को लेकर छापेमारी: सोमवार को सुबह 8 बजे ईडी के 3 अफसरों की टीम दीपक सावलानी के नेहरू नगर स्थित आवास पहुंची. ईडी के अफसरों द्वारा संबंधितों के खिलाफ दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि महादेव सट्टा के मुख्य सरगना सौरव चंद्राकर एवं रवि उप्पल के बीच लिंक जोड़ा जा सके. ईडी को जानकारी मिली है कि महादेव बुकी के संचालक का पार्टनर बनकर दीपक सावलानी ने नेहरू नगर चौक पर ग्रांड ढिल्लन होटल के बाजू में चौपाटी खोला था. इसके आलावा सावलानी पहले भी सौरभ चंद्राकर की जूस फैक्ट्री में पार्टनर रहा है. पिछले साल ही दीपक ने अपना नाम बदलकर जयदीप किया और नये नाम से पासपोर्ट बनवाकर दुबई भी गया था.
आपको बता दें कि ईडी की टीम नेहरू नगर स्थित दीपक सावलानी, भिलाई 3 स्थित धमानी, व्यवसाय दूल्हे राजा सहित तीन अन्य के घर पर ईडी की टीम पहुंची है. वहीं नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी उर्फ जयदीप नगर निगम भिलाई में सफाई ठेकेदार है. दीपक सावलानी नगर निगम भिलाई और रिसाली क्षेत्र के गार्डन में कुर्सियां और झूले सप्लाई करने का काम करता है. इसके आलावा ठेकेदार दीपक सावलानी के भाई की आकाशगंगा सुपेला में इलेक्ट्रॉनिक शॉप भी है.