छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg Toll Plaza Toll Free: नॉन काॅमर्शियल सीजी 07 गाड़ियों पर बड़ी राहत, दुर्ग टोल प्लाजा टोल फ्री लेकिन निर्धारित लेन का करना होगा इस्तेमाल

Durg Toll Plaza Toll Free दुर्ग राजनांदगांव टोल प्लाजा में अब दुर्ग जिले की नॉन काॅमर्शियल वाहनों का टोल नहीं लगेगा. इसके लिए वाहनों को टोल प्लाजा मैनेजमेंट के निर्धारित लेन से ही आना जाना करना होगा.

Toll free in Durg toll plaza
नॉन कमर्शियल सीजी 07 वाहनों के लिए बड़ी राहत

By

Published : Aug 9, 2023, 4:09 PM IST

दुर्ग :राजनांदगांव टोल प्लाजा में अब नॉन कमर्शियल सीजी 07 वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना होगा. अब भिलाई दुर्ग के नॉन कमर्शियल वाहन मालिक आरक्षित लेन 01 और 08 से आना जाना कर सकेंगे. यदि आप दुर्ग से राजनांदगांव जा रहे हैं तो लेन नंबर 08 और वापसी में लेन नंबर 01 का इस्तेमाल करना होगा. आपको बता दें कि इस टोल प्लाजा पर आने जाने वालों से 75 रुपए तक टोल टैक्स वसूला जाता था.

किसी और लेन पर जाने पर लगेगा शुल्क : दुर्ग बाईपास टोल प्लाजा मैनेजमेंट दुर्ग शिवनाथ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड ने इस बारे में जानकारी दी है. जिसमें CG-07 कार को आरक्षित लेन 01 और 08 से निःशुल्क आवागमन के लिए गुजरना होगा. CG 07 पासिंग गाड़ी जो नॉन कमर्शियल है, उन्हें निर्धारित लेन से फ्री में आने जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी और लेन में जाने से टोल टैक्स फास्टटैग से काटा जाएगा. टोल प्लाजा में इस बारे में सूचना भी चस्पा कर दी गई है.आपको बता दें कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने इसके लिए काफी संघर्ष किया है.

दुर्ग टोल प्लाजा मैनेजमेंट ने सूचना लगाया

आम लोगों के लिए काफी राहत भरी बात है. क्योंकि आम लोग ज्यादातर आना-जाना करते थे. अब उनका 150 रुपए बचेगा. -मुकेश चन्द्राकर,कांग्रेस जिलाध्यक्ष

इस बारे में जब हमारी टीम ने टोल अथॉरिटी से नियमों के बारे में जानना चाहा तो किसी भी जिम्मेदार ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.टोल अथॉरिटी ने कहा कि जो भी निर्णय लिया गया है उसकी सूचना बोर्ड लगा दिया गया है.

CM Baghel Taunts Modi Government: राहुल की बहाली प्रजातंत्र और सत्य की जीत, एक व्यक्ति से आखिर क्यों डरी हुई है केंद्र सरकार: भूपेश बघेल
CM Baghel Taunt On Modi Government: अमृत भारत स्टेशन योजना पर सीएम बघेल का तंज, एयरपोर्ट की तरह चमकाकर नीलाम कर देंगे रेलवे स्टेशन
CM Bhupesh statement on Rahul Gandhi: राहुल गांधी को पूरा देश सुनना चाहता है, सत्य की हुई जीत

आपको बता दें कि जिला कांग्रेस कमेटी भिलाईनगर के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने इस बारे में आवाज उठाई थी. मुकेश चंद्राकर ने सीजी 07 सीरीज की छोटी गाड़ियों को दुर्ग बाईपास टोल प्लाजा पर टोल फ्री करने के लिए लंबे समय से मुहिम छेड़ा था,जो रंग लाई.दुर्ग बाईपास टोल प्लाजा की ओर से टोल फ्री संबंधी सूचना लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details