छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

School Construction In Hanoda Panchayat : स्कूल निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, गांव में भारी पुलिस बल तैनात - हनोदा ग्राम पंचायत

School Construction In Hanoda Panchayat हनोदा ग्राम पंचायत में स्कूल निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने सामने हैं.प्रशासन जिस जगह पर स्कूल बना रहा है,वहां बच्चे खेलते हैं.जिसे लेकर ग्रामीण नाराज हैं.

School Construction In Hanoda Panchayat
स्कूल निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद

By

Published : Jul 20, 2023, 8:10 PM IST

स्कूल निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद

दुर्ग : हनोदा ग्राम पंचायत में दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बन गई. ये पूरा मामला स्कूल भवन से जुड़ा हुआ है. ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा विभाग ने टेंडर जारी कर ग्राम हनोदा में 28 लाख की लागत से स्कूल बनाया जा रहा है. ये स्कूल शिक्षा विभाग की जमीन में बन रहा है. जिसको लेकर गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में विरोध कर रहे है.

क्यों हैं ग्रामीण नाराज : ग्रामीणों के मुताबिक इस जगह पर उन्हें स्कूल नहीं चाहिए. क्योंकि स्कूल बन जाने के कारण बच्चों के लिए खेलने की जगह नहीं रहेगी. खेल मैदान की कमी के साथ ही मुख्य मार्ग से लगे होने की वजह से स्कूल के बच्चों को नुकसानदायक हैं. वही सरपंच और पंचायत के प्रतिनिधि के एक तरफा फैसला लेकर उसी जगह पर स्कूल बनाने पर अड़े हैं.

गांव में तैनात पुलिस बल :स्कूल के मुद्दे को लेकर गांव में भारी बवाल मचा हुआ है . जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहा है.वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा हैं.आपको बता दें कि ये जमीन स्कूल शिक्षा विभाग की है. इस जगह पर पहले स्कूल था जिसे तोड़कर नया स्कूल बन रहा है.इस जगह पर नींव डालने का काम चल रहा था.

Biranpur: भुनेश्वर साहू को रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि, बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बिरनपुर हिंसा में बीजेपी नेता पर एफआईआर से पार्टी डरेगी नहीं: अनुराग अग्रवाल
Bemetara violence : बिरनपुर में बहाल हुई शांति, समुदाय विशेष से बगैर रजामंदी के शादी करने पर मिलेगी सजा !

स्कूल निर्माण रोकने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू के पास आवेदन लेकर पहुंचे थे. ताकि स्कूल ना बने. लेकिन शासन-प्रशासन वहां स्कूल बनाने को लेकर आश्वस्त है. ग्राम सरपंच तेजराम चंदेल के मुताबिक स्कूल नहीं बनने को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं.जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details