Cancellation Of Trains In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का मामला, सीएम बघेल का मोदी सरकार पर निशाना, प्रियंका गांधी के दौरे पर कही बड़ी बात
Cancellation Of Trains In Chhattisgarh सीएम भूपेश बघेल रविवार को दुर्ग के दौरे पर थे. यहां उन्होंने यादव समाज के जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उसके बाद उन्होंने मोदी सरकार पर छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने के मामले में आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों को रद्द कर मोदी सरकार सिर्फ कोयला ढुलाई का काम कर रही है. इसके अलावा सीएम ने प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के बारे में जानकारी दी और बीजेपी में अंतर्कलह का आरोप लगाया.CM Baghel Targets Modi Government
दुर्ग: सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को अपने गृह जिले दुर्ग का दौरा किया. यहां सीएम कोसरिया समाज के जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए. उसके बाद वे पुराना बस स्टैंड के सामने मस्जिद पहुंचकर मस्जिद में चादर चढ़ाया. सीएम ने इसके बाद ट्रेनों के रद्द होने के मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने का काम कर रही है. यहां के लोगों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने के मामले पर कांग्रेस करेगी आंदोलन: सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने के मामले में कांग्रेस 13 सितंबर को आंदोलन करेगी. कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि यह आंदोलन पूरे प्रदेश में किया जाएगा.
"एक तो छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पूरा सिर्फ कोयला ढुलाने का काम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ से सिर्फ कोयला ढुलाना है. यात्री को कोई सुविधा नहीं. यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. सारी ट्रेनों को बंद कर दिया गया है. लगातार ट्रेनों में जो नागरिक सुविधा है उसे खत्म किया गया है. वो बद से बदत्तर होती जा रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी 13 सितंबर को कांग्रेस आंदोलन करने जा रही है": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
प्रियंका गांधी के दौरे पर सीएम का बयान (Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit): सीएम भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि "कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 21 सितंबर को भिलाई में महिला सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रही है. उस दिन लाखों महिलाएं सम्मेलन में हिस्सा लेंगी." आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का यह दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा. इससे पहले वह बस्तर में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले चुकी हैं.
बीजेपी में अंतर्कलह का सीएम ने लगाया आरोप: सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी में अतर्कलह की बात कही है. उन्होंने कहा कि" बीजेपी में बड़ा अंतर्कलह है. सरोज पांडेय और प्रेम प्रकाश पांडेय में बहुत अंतर्कलह है. रमन सिंह को नेता मानने के लिए कोई तैयार नहीं है. लड़ाई झगड़ा भारतीय जनता पार्टी में ज्यादा है". सीएम बघेल के इन आरोपों पर बीजेपी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि इन आरोपों पर बीजेपी के नेता क्या कहते हैं ?