छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Attacks On Aawash Nyay Scheme : आवास न्याय योजना पर बीजेपी का हमला, कांग्रेस से पूछा अब कर रहे घोषणा बनेगा कब ? - Rahul Gandhi in Raipur

BJP Attacks On Aawash Nyay Scheme बिलासपुर के राहुल गांधी के दौरे में आवास न्याय योजना को लेकर बीजेपी सांसद विजय बघेल ने निशाना साधा है.विजय बघेल की माने तो केंद्र की योजना का लाभ जनता को ना देकर अब चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रही है. Durg News

BJP Attacks On Aawash Nyay Scheme
आवास न्याय योजना पर बीजेपी का सवाल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2023, 4:03 PM IST

भूपेश सरकार लूट रही झूठी वाहवाही- विजय बघेल

दुर्ग : बीजेपी सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कांग्रेस के दावों पर पलटवार किया है. विजय बघेल की माने तो चुनाव से पहले बघेल सरकार लोगों से ये कह रही है कि वो पीएम आवास के लिए राशि जारी कर चुकी है.लेकिन हकीकत कुछ और ही है. सीएम भूपेश बघेल लोकसभा सांसद राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ में बुलाकर आवास न्याय सम्मेलन का ढकोसला कर रहे हैं. सांसद की माने तो सीएम भूपेश ने प्रदेश की जनता से पांच साल तक झूठ बोला है.जिसे अब जनता नहीं सहेगी.

केंद्र की योजना से प्रदेश की जनता वंचित :दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के मुताबिक बीजेपी की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक योजना लाई. जिसमें देश भर के करोड़ों लोगों ने लाभ हुआ. लेकिन दुर्भाग्य ये है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार की वजह से इस योजना का लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिल सका.

''8 लाख से ऊपर जो प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र थे उनका हक प्रदेश सरकार ने छीना है. केंद्र सरकार ने आवास स्वीकृत किए थे. केंद्र से लेटर भी आ चुका था. केंद्र सरकार ने 60% राशि भी जारी कर दी थी.लेकिन प्रदेश सरकार ने 40 फीसदी राशि ये कहकर जारी नहीं कि पैसा नहीं है.जिससे गरीबों को फायदा नहीं हुआ.'' विजय बघेल, बीजेपी सांसद

सीएम भूपेश बघेल दिखा रहे हैं झूठे सपने :सांसद विजय बघेल ने कहा कि अब प्रजेश सरकार आवास योजना को लेकर नौटंकी कर रही है.अपने नेता को बुलाकर प्रदेश की जनता के सामने वाहवाही लूटने का काम किया जा रहा है. आवास न्याय योजना का शुभारंभ कर रहे हैं. लेकिन इसके बनने पर कई तरह के सवाल है.क्योंकि कुछ ही दिनों में आचार संहिता लग जाएगी.इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को बेवकूफ न बनाएं, झूठे सपना न दिखाएं.

Rahul Gandhi in Chhattisgarh: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, बिलासपुर में करेंगे छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ
Union Minister Nityanand Rai in chhattisgarh: केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भूपेश बघेल पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होकर रहेगा

आपको बता दें कि बिलासपुर में राहुल गांधी का दौरा हुआ है. जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने आवास न्याय योजना की शुरुआत की है.जिसे लेकर अब बीजेपी प्रदेश सरकार पर हमलावर हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details