भिलाई :तमाम एप और वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सबसे ज्यादा फ्रॉड उन मामलों में हो रहा है जिसमें पैसों का लेनदेन होता है. ऐसा ही एक मामला भिलाई में तब सामने आया, जब महिला होटल की बुकिंग करा रही थी. महिला से एक दो नहीं करीब चार बार रकम ट्रांसफर करवाई गई. जब तक महिला समझ पाती तब तक ठगी हो चुकी थी.
कैसे बनाया शिकार ?:भिलाई के तालपुरी में रहने वाले रिटायर्ड बीएसपी कर्मी की बहू होटल में कमरा बुक करने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रही थी. इसी दौरान उन्हें होटल सिल्वर सैंड बिच रिसोर्ट दमन का एड मिला. उन्होंने वेबसाइट के एड में दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. महिला का फोन कुलदीप नाम के व्यक्ति ने उठाया. फिर उसने होटल में कमरा बुक करने के लिए पहले रिसोर्ट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा. इसके बाद कुलदीप ने महिला के वाट्सएप नंबर पर एकाउंट डिटेल भेजी. इसके बाद कुलदीप ने महिला से एकाउंट में बुकिंग एमाउंट भेजने के लिए बोला.महिला ने अपने बैंक खाते से पहले रजिस्ट्रेशन के लिए 2000 रुपए एकाउंट में डाले.फिर 19241 रुपए कमरा बुक करने के लिए ट्रांसफर किए. इसके बाद महिला ने कुलदीप से संपर्क किया. तो उसने रकम नहीं मिलने की बात कही. इसके बाद महिला ने दोबारा 19241 रुपये ट्रांसफर किए. फिर से फोन पर कुलदीप से संपर्क किया. फिर उसने एमाउंट नहीं मिलने की बात कही.इस तरह महिला ने चार बार में आरोपी कुलदीप के खाते में 78964 रुपए ट्रांसफर कर दिये.
कैसे हुआ ठगी का खुलासा ?: चार बार रकम ट्रांसफर करने के बाद भी जब होटल में कमरा बुक नहीं हुआ, तो महिला को ठगी का अंदेशा हुआ. फिर उसने सिल्वर सैंड बिच रिसोर्ट दमन की वेबसाइट को इंटरनेट पर खोजा.उसने वेबसाइट में दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया तो रिसोर्ट से बताया गया कि बुकिंग के लिए कोई रकम नहीं मिली है. तब जाकर महिला को उसके साथ हुई ठगी के बारे में पता चला. इसके बाद पूरे मामले की भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.