छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के नए एसपी अभिषेक पलव ने संभाला पदभार, कहा- अपराधों पर अंकुश लगाना ही उनकी प्राथमिकता - दुर्ग के नए एसपी पलव ने संभाला पदभार

डॉ. अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को दुर्ग के 18 वें एसपी के रूप में कमान संभालते ही पूरे एक्शन में हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाना ही हमारी प्राथमिकता है..

durg new sp abhishek pallav
दुर्ग के नए एसपी अभिषेक पलव

By

Published : Apr 30, 2022, 11:39 AM IST

दुर्ग: डॉ. अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को दुर्ग के 18 वें एसपी के रूप में चार्ज ले लिया है. एसपी पल्लव ने कमान संभालते ही पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस बैठक में एसपी पल्लव ने कहा कि 'वीआईपी सिक्योरिटी के साथ-साथ अपराधों पर अंकुश लगाना ही उनकी प्राथमिकता होगी.' साथी ही किसी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि दुर्ग शहर में जुआ, सट्टा और शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाया जाएगा. आने वाले दिनों में पुलिस भी हाईटेक तरीके से साइबर अपराध पर शिकंजा कसेगी.

दुर्ग के नए एसपी अभिषेक पलव ने संभाला पदभार

यह भी पढ़ें:फार्मा कॉलेज दोबारा खुलने का रास्ता हुआ साफ, हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ में लगी रोक हटाई

आम लोगों के साथ विनम्रता से पेश आने के निर्देश: तेज तर्रार माने जाने वाले आईपीएस डा.अभिषेक पल्लव चार्ज लेने शुक्रवार को अपने कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. नए पुलिस कप्तान पल्लव ने पुलिस कंट्रोल रूप में राजपत्रित अधिकारी और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी से परिचय लेने के बाद कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और आम लोगों के साथ विनम्रता से पेश आएं.

तीन माह में दुर्ग में बढ़ा अपराध का ग्राफ:तीन महीनों के भीतर हत्या के 10, हत्या के प्रयास का 16, दुष्कर्म के 41, लूट के 15, नकबजनी के 89, चोरी के 270, बलवा 5 और खाड़ी के 22 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details