दुर्ग:भिलाई के अवंती बाई चौक कोहका में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो ( road accident in Durg) गया. यहां पर निगम की हाइवा के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. दरअसल, निगम की कचरा उठाने वाली हाइवा की ठोकर से साइकिल सवार नीचे जा (Hyva of Durg Corporation crushed man) गिरा. उसके बाद उसका सिर चक्के के नीचे आ गया. बुरी तरह कुचले जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद हाइवा चालक वहां से भाग गया.
यूं हुआ हादसा: सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्मृति नगर पुलिस ने पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हाइवा को जब्त कर लिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इस विषय में स्मृति नगर प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि "रविवार सुबह अवंती बाई चौक के पास ये हादसा हुआ है. यहां पर निगम की कचरा उठाने वाली हाइवा सीजी 7 सीबी 0745 ने अवंती बाई चौक पर टर्न लेकर सूर्या मॉल की ओर निकल रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दिया. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही युवक की मौत हो (Youth dies in Bhilai road accident) गई. युवक जब टर्निंग ले रहा था तब हाइवा चालक उसे देख नहीं पाया और उसे ठोकर मार दी".