दुर्ग:दुर्ग नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. यहां कचरा वाहनों की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है. यही कारण है कि कचरा वाहनों में फलों का परिवहन किया जा रहा है. लेकिन साफ सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. पिछले कई माह से ऐसा हो रहा है. हालांकि इस पर कोई भी अधिकारी ने अब तक एक्शन नहीं लिया है.
निगम में सफाई व्यवस्था चरमराई: दुर्ग नगर निगम में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. यहां निगम की लापरवाही के कारण भिलाई में भी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यही कारण है कि कचरा परिवहन कर उसे ट्रेचिंग ग्राउंड तक पहुंचाने में लगे सफाई वाहनों का उपयोग फलों के परिवहन में किया जा रहा है. यह सब कार्य नई सफाई ठेका कंपनी के सुपरवाइजर के मार्गदर्शन में हो रहा है.
कचरा वाहन चालक को मिल रहा लाभ: बता दें कि पिछले कई माहीनों से कचरा वाहनों में फलों का परिवहन हो रहा है. इसकी जानकारी अब तक निगम के जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सुपरवाइजर के मार्गदर्शन में हो रहा फलों का परिवहन सुपरवाइजर के साथ कचरा वाहन चालक को मालामाल कर रहा है.