दुर्ग: निगम प्रशासन ने संपत्ति कर के 30 बकायेदारों को कुर्की वारंट जारी किया है. इन बकायेदारों को संपत्ति कर जमा कराने के काफी मौके दिए गए थे. इसके बाद भी टैक्स राशि नहीं जमा की गई. इससे पहले 5 फरवरी को भी निगम ने 10 लाख से ज्यादा राशि के 23 बकायेदारों को नोटिस जारी किया था. निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी टैक्स वसूली को लेकर बेहद गंभीर हैं. शत-प्रतिशत वसूली को लेकर उन्होंने राजस्व विभाग और स्पेरो कंपनी को निर्देश दिए हैं.
डोर टू डोर कलेक्शन पर फोकस
निगम आयुक्त ने पुराने बकायेदारों से वसूली सहित डोर टू डोर कलेक्शन पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए हैं. निगम की टीम वसूली को लेकर डिमांड नोटिस के साथ घरों में पहुंच रही है. इसके लिए कुर्की अधिकारी बालकृष्ण नायडू को नियुक्त किया गया है. दूसरी सूची में 30 बकायेदारों को कुर्की वारंट जारी किया गया. इनमें से एक ने अपना टैक्स जमा कर दिया है. इसके अलावा कुर्की वारंट की अगली सूची भी जल्द जारी की जाएगी.