छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में कोरोना विस्फोट: शहर के 4 वार्डों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन - दुर्ग में सावर्जनिक काम पर रोक

दुर्ग नगर निगम ने शहर के 4 वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया है. इन वार्डों को कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिले में मंगलवार से सार्वजनिक कार्यक्रमों में रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं.

corona
कोरोना विस्फोट

By

Published : Mar 23, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 4:22 PM IST

दुर्ग:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार को दुर्ग जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए, वहीं मरने वालों की संख्या भी सबसे ज्यादा दुर्ग में ही है. जिले में पिछले 24 घंटे में 468 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. मौजूदा हालात को देखते हुए नगर निगम ने जिले में चार कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. दुर्ग में आज से सार्वजनिक कार्यक्रम, धरना, रैली सभा पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही होटल पैलेस में भी समारोह नहीं किए जाएंगे. शादी में केवल 50 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी. दुर्ग कलेक्टर ने इसके लिए आदेश जारी किया है.

दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार हो गई है. इस आंकड़े को लेकर अब प्रशासन अलर्ट मोड में है. निगम ने देर रात दुर्ग शहर के केलाबाड़ी, साहू सदन केलाबाड़ी, शास्त्री चौक केलाबाड़ी और वार्ड पार्षद हमीद खोखर के इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने का निर्देश जारी कर दिया. इन इलाकों में पाए गए मरीजों समेत आसपास के तीन से चार घर के लोग कंटेनमेंट जोन के दायरे में हैं. इसके अलावा प्रशासन ने नियमित रूप से कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी की है.

दुर्ग जिले में 10 मार्च से 23 मार्च तक के आंकड़े

  • 10 मार्च को दुर्ग जिले में मिले 102 कोरोना मरीज
  • 11 मार्च को 84 नए मरीजों की पहचान
  • 12 मार्च को 106 नए मरीजों की पहचान
  • 13 मार्च को 140 नए मरीजों की पहचान
  • 14 मार्च को 135 नए मरीजों की पहचान
  • 15 मार्च को 154 नए मरीजों की पहचान
  • 16 मार्च को 233 नए मरीजों की पहचान
  • 17 मार्च को 243 नए मरीजों की पहचान
  • 18 मार्च को 281 नए मरीजों की पहचान
  • 19 मार्च को 320 नए मरीजों की पहचान
  • 20 मार्च को 391 नए मरीजों की पहचान
  • 21 मार्च को 345 नए मरीजों की पहचान
  • 22 मार्च को 468 नए मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट: सोमवार को मिले 1,525 नए केस


भिलाई क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीज

सोमवार को जिले में भिलाई क्षेत्र से सर्वाधिक 233 कोरोना मरीज मिले हैं. ये भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों से हैं. वहीं रिसाली निगम क्षेत्र से 42, पाटन 9, निकुम से 13, दुर्ग निगम क्षेत्र से 128 मरीज मिले हैं. धमधा क्षेत्र से 23 और चरोदा क्षेत्र 16 मरीज चिन्हांकित किए गए हैं.

बंद रहेंगे पार्क

कलेक्टर ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए थे, बावजूद इसेक लोग बेफिक्र होकर पार्कों में घूम रहे थे. बढ़ती लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर ने पार्क बंद करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं. भिलाई के मैत्री बाग समेत जिले के तमाम उद्यान अब से बंद रहेंगे, साथ ही निगम क्षेत्र में होली पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.

दुर्ग जिले में पिछले हफ्ते के मौत के आंकड़े:

  • 17 मार्च को 3 लोगों ने गंवाई जान
  • 18 मार्च को एक की मौत
  • 19 मार्च को 2 की मौत
  • 20 मार्च को 4 लोगों ने गंवाई जान
  • 21 मार्च को 2 लोगों की हुई मौत
  • 22 मार्च 2 लोगों ने गंवाई जान
  • 23 मार्च को 8 लोगों ने गंवाई जान

छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस

सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 1 हजार 525 नए केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के 9 हजार 205 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में पॉजिटिव मरीजों की संख्या सोमवार को रायपुर में ज्यादा रही. जिले में 4,968 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं रायपुर में 349 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

Last Updated : Mar 23, 2021, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details