दुर्ग:लोकसभा सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में पाटन ब्लॉक भाजपा ने जामगांव में शासकीय शराब दुकान बंद कराने के लिए बुधवार को प्रदर्शन किया. साथ ही सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान को बंद कराया. इस दौरान मौका पाकर शराब खरीदने पहुंचे लोग शराब की पेटियों से शराब लूटने लगे, जिसको लेकर प्रशासन को थोड़ा बल प्रयोग करना पड़ा.
कोरोना के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान पाटन विधानसभा क्षेत्र के जामगांव में शराब दुकान खुली रहने से लगातार शराब प्रेमियों की हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाती है, जिससे ग्रामीण कोरोना के संक्रमण को लेकर चिंतित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रायपुर और अन्य जिलों में लॉकडाउन होने के कारण जामगांव के शराब दुकान में रोजाना लगभग 5 से 10 हजार लोग पहुंच रहे हैं.
कुछ दिनों पहले ही हुई थी चाकूबाजी
बता दें, बीते दिनों इस क्षेत्र में चाकूबाजी जैसी घटना भी हुई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि अगर सरकार ने लॉकडाउन लगाया है तो शराब की दुकानों को भी बंद किया जाना चाहिए. सरकार के इस फैसले से क्षेत्र में अव्यवस्था भी फैल रही है. सांसद ने कहा कि अगर ऐसे लापरवाही की वजह से गांव में संक्रमण फैला तो इसका परिणाम गंभीर होगा.