छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jul 10, 2020, 10:18 PM IST

ETV Bharat / state

सांसद विजय बघेल परिवार के साथ हुए होम क्वॉरेंटाइन, सामान्य सभा की गई स्थगित

दुर्ग सांसद विजय बघेल अपने परिवार के साथ होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. बता दें कि विजय बघेल की बैठक में भिलाई निगम के नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इनमें से एक बीजेपी नेता का रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद एहतियातन सांसद ने परिवार सहित खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

Durg MP Vijay Baghel
दुर्ग सांसद विजय बघेल

दुर्ग:सांसद विजय बघेल अपने परिवार के साथ होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. बीजेपी के एक कार्यकर्ता के रिश्तेदार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियातन सांसद Vijay Baghel ने परिवार सहित खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. सांसद बघेल सेक्टर 5 स्थित अपने निवास पर होम क्वॉरेंटाइन हुए हैं.

दुर्ग सांसद विजय बघेल परिवार के साथ हुए होम क्वॉरेंटाइन

बता दें कि Vijay Baghel की बैठक में भिलाई निगम के नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इनमें से एक बीजेपी नेता का रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद बैठक में शामिल सांसद Vijay Baghel सहित कई बीजेपी पार्षद और विधायक भी होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं, इसे देखते हुए भिलाई नगर निगम में होने वाली सामान्य सभा को भी स्थगित कर दिया गया है.

दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 11

दुर्ग में अब तक कोरोना के 179 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 165 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं बुधवार और गुरुवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 11 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से दुर्ग में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना की नहीं थम रही रफ्तार, कुल एक्टिव केस 783

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के 3670 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2900 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं बुधवार और गुरुवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केस की संख्या 780 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

रायपुर में कोरोना के 35 नए मरीजों की पहचान

रायपुर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को फिर कोरोना के 35 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 15 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं, जिनको इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. रायपुर के अब तक कुल 314 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 283 है. जबकि अब तक 2 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी जिला चिकित्सा अधिकारी ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details