दुर्ग:लोकसभा सांसद विजय बघेल कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सांसद विजय बघेल को सर्दी-खांसी के अलावा बुखार के लक्षण हैं. सांसद विजय बघेल ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.
सांसद विजय बघेल पिछले दो दिनों से अस्वस्थ होने के बावजूद राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन में भाग लिया था. वे पाटन और भिलाई के धरनास्थल में शामिल हुए थे. इस दौरान उनके संपर्क में कई कार्यकर्ता आए हैं. सांसद ने गुरुवार को अपने निवास पर पहुंचकर कोरोना की जांच कराई. उनका एंटीजन टेस्ट किया गया और शाम को वे रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद सांसद विजय बघेल ने ट्वीटर पर पोस्ट कर जानाकरी दी है.