छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग सांसद विजय बघेल कोरोना पॉजिटिव, एम्स रायपुर में भर्ती - दुर्ग सांसद विजय बघेल कोरोना पॉजिटिव

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सांसद विजय बघेल पीछले दो दिनों से अस्वस्थ होने के बावजूद राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन में भाग लिया था. उन्होंने ट्वीटर के जरिए संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट होकर अपनी जांच करने की अपील की है.

Durg MP Vijay Baghel
दुर्ग सांसद विजय बघेल

By

Published : Jan 14, 2021, 10:14 PM IST

दुर्ग:लोकसभा सांसद विजय बघेल कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सांसद विजय बघेल को सर्दी-खांसी के अलावा बुखार के लक्षण हैं. सांसद विजय बघेल ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.

सांसद विजय बघेल पिछले दो दिनों से अस्वस्थ होने के बावजूद राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन में भाग लिया था. वे पाटन और भिलाई के धरनास्थल में शामिल हुए थे. इस दौरान उनके संपर्क में कई कार्यकर्ता आए हैं. सांसद ने गुरुवार को अपने निवास पर पहुंचकर कोरोना की जांच कराई. उनका एंटीजन टेस्ट किया गया और शाम को वे रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद सांसद विजय बघेल ने ट्वीटर पर पोस्ट कर जानाकरी दी है.

पढ़ें-किसानों का शोषण कर रही है कांग्रेस सरकार: विजय बघेल

रायपुर एम्स में किया गया भर्ती

सांसद विजय बघेल ने ट्वीट के जरिए संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट होकर अपनी जांच करने की अपील की है. बहरहाल, सांसद विजय बघेल को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है. बता दें कि सांसद विजय बघेल को 5 नवंबर को सांस लेने में समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details