छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: सांसद विजय बघेल ने रक्षाबंधन पर मिठाई दुकानों को खोलने की मांग की

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे से चर्चा कर मिठाई दुकानों को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने बाजार खुलने के समय को बदलने की भी मांग की है.

Durg MP Vijay Baghel
दुर्ग सांसद विजय बघेल

By

Published : Aug 1, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 7:07 AM IST

दुर्ग: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से त्योहारों का रंग फीका पड़ता दिखाई दे रहा है. लोगों की परेशानी को देखते हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल ने त्योहार के मद्देनजर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे से चर्चा कर मिठाई दुकानों को सुचारू रूप से चालू रखने की मांग की है.

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने रक्षाबंधन पर मिठाई दुकानों को खोलने की मांग की

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा है कि रक्षाबंधन की वजह से बाजार में मिठाइयों की मांग बाकी दिनों के मुकाबले ज्यादा रहती है, जिसे देखते हुए अभी से फैसला लिया जाना जरूरी है, कि व्यापारी भी अपनी तैयारी पूरी कर सके. उन्हें कच्चे माल से लेकर हलवाई तक की व्यवस्था करनी पड़ती है . वहीं कई व्यवसायियों ने पहले से ही त्योहारी सीजन की तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन बाजार के समय की वजह से उनका व्यापार संकट से गुजर रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन को तैयारी करनी चाहिए कि इस भाई-बहन के त्योहार की मिठास फीकी न पड़े.

बाजार खुलने के समय को भी बदलने की मांग

सांसद विजय बघेल ने बाजार खुलने के समय को बदलने की भी मांग की है. उन्होंने वर्तमान में बाजार खुलने के समय जो कि सुबह 6 से 10 बजे तक है उसे अव्यवहारिक बताते हुए इसे 8 से 12 बजे करने को कहा है,जिससे ग्रामीण इलाकों से शहरों में आने वाले लोगों को बाजार से कोई सामान खरीदने में परेशानी का सामना न करना पड़े.

कोरोना का दूसरा हॉटस्पॉट है दुर्ग

बता दें कि वर्तमान समय में रायपुर के साथ ही दुर्ग जिला भी कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. जिले में रोजाना कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. वहीं अब तक जिले में 709 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 366 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 335 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से दुर्ग में 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें:SPECIAL: रक्षा बंधन से पहले अचानक लॉकडाउन से राखी व्यापारी परेशान

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 9200 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 6229 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार और शनिवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,900 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details