दुर्ग : बीजेपी में हो रहे मंडल चुनाव विवादों में घिरते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में मंडल चुनाव को लेकर कई जिलों से आपसी विवाद सामने आए हैं. 3 दिन पहले बीजेपी में संगठन चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं में उपजे आक्रोश ने अब उग्र रूप ले लिया है.
दरअसल, वर्तमान में बीजेपी के सदर मंडल अध्यक्ष काशीनाथ शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. जब ये धमकी भरा फोन उन्हें आया तो शर्मा ने फोन का स्पीकर ऑन कर अपने सभी साथियों को भी इसे सुनाया. फोन करने वाले बदमाश ने सांसद विजय बघेल और काशीनाथ को गोली मारने की धमकी दी है.