छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg Fraud: फाइनेंस की गाड़ियों को किराए पर चलवाने के नाम पर ठगी, भाजपा नेता सहित 3 के खिलाफ केस - सुपेला पुलिस थाना

Durg Fraud भिलाई में फाइनेंस की गाड़ियों को किराए पर चलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में एक भाजपा नेता समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Fraud in name of hiring vehicles in durg
गाड़ियों को किराए पर चलवाने के नाम पर ठगी

By

Published : Jun 27, 2023, 2:25 PM IST

दुर्ग:भिलाई में फाइनेंस की गाड़ियों को किराए पर चलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इसमें एक भाजपा नेता समेत तीन लोगों के हाथ होने का खुलासा हुआ है. 15 दिन के भीतर में भाजपा नेता के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में एफआईआर भी हुई है. जामुल और सुपेला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

पहले मामले में किराये का कार बेच दिया:सुपेला पुलिस थाना में रविवार को बालोद निवासी उत्तम देवांगन की शिकायत पर राहुल परिहार, रवि मिश्रा और विक्की गोड़ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. आरोपितों पर आरोप है कि उत्तम देवांगन से एक कार फाइनेंस करवाई थी. उसे किराए पर चलाने के नाम पर उससे लिखित में इकरारनामा किया. इसके बाद आरोपित कार लेकर गए और उसे किसी और बेच दिया. इधर शिकायतकर्ता लगातार आरोपितों से गाड़ी के किराये के लिए उनसे संपर्क करता रहा. लेकिन आरोपित उसे लगातार घुमाते रहे. शिकायतकर्ता ने जब अपनी गाड़ी के बारे में पता किया, तो उसे जानकारी मिली कि आरोपितों ने उसकी कार को किसी और को बेच दिया है. इसके बाद उसने सुपेला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.

कार गिरवी करखर रकम ले उड़े आरोपी: सुपेला पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के करीब 15 दिन पहले जामुल पुलिस ने आरोपित राहुल परिहार और रवि मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. शिकायतकर्ता दीपक मदान ने आरोपितों के खिलाफ शिकायत की थी. दोनों आरोपितों ने दीपक मदान के पास फाइनेंस की गाड़ियां गिरवी रखकर उससे कर्ज के रूप में 15 लाख रुपये लिए थे. रुपये लेने के बाद आरोपितों ने शिकायतकर्ता को न तो कार दी और न ही उसकी रकम वापस लौटाई थी. इसके बाद पीड़ित ने जामुल थाने में शिकायत की थी. जामुल में एफआइआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपित राहुल परिहार और रवि मिश्रा फरार हैं.

Durg News: ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
Dhamtari News: सिहावा में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले अरेस्ट
Raipur News : यूट्यूब लिंक लाइक शेयर के नाम पर ठगी, राजस्थान में चार आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: दोनों मामलों में दो आरोपियों राहुल परिहार और रवि मिश्रा के नाम सामने आया हैं. वहीं दूसरे मामले में एक अन्य आरोपी विक्की गोड़ का नाम सामने आया है. सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. दुर्ग पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details