दुर्ग:दुर्ग में गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर का फॉल सीलिंग गिर गया. हालांकि इससे किसी के जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि ये फॉल सीलिंग 6 माह पहले ही बना था. जिस वक्त ये फॉल सीलिंग गिरा, उस समय फ्लाईओवर के निचे कोई नहीं था. इस कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
अचानक गिरा फॉल सीलिंग:दरअसल, मामला गुरुवार सुबह की है. जिले के नेहरू नगर फ्लाईओवर के नीचे बनी फॉल सीलिंग अचानक गिर गई. अलग-अलग पार्ट में बनाए गए स्ट्रक्चर गिरने से नेशनल हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही. लेकिन सुबह का समय होने के कारण ट्रैफिक थोड़ा कम था. जिस समय फॉल सीलिंग गिरा उस समय कुछ वाहन चालक सिग्नल पर मौजूद थे. लेकिन स्ट्रक्चर को गिरता देख वहां से हट गए. अगर हादसे के समय मौके पर ट्रैफिक अधिक होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.