छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: किसानों को किया जा रहा फसल बीमा की राशि का वितरण - distribution of crop insurance to durg Farmers

बीते दिनों दुर्ग में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से दलहन और तिलहन की फसलों को भारी नुकसान हुआ था. इसके लिए 38 करोड़ रुपए किसानों को दिए जाने थे. सरकार ने 14 करोड़ रुपए जारी किए हैं.

Crop compensation amount distribution in lockdown
लॉकडाउन में फसल क्षतिपूर्ति की राशि वितरण

By

Published : Apr 16, 2020, 5:36 PM IST

दुर्ग: लॉकडाउन के दौरान शासन किसानों को राहत देने की हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में जिले के किसानों को फसल बीमा की राशि का वितरण शुरू किया गया है. बीते दिनों ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से दलहन और तिलहन की फसलों को भारी नुकसान हुआ था, जिसके एवज में राज्य सरकार से 38 करोड़ रुपए की मांग की गई थी.

लॉकडाउन में फसल क्षतिपूर्ति की राशि वितरण

14 करोड़ रुपए का वितरण किसानों को किया जा रहा है. बाकि 60 प्रतिशत राशि आने के बाद किसानों को वितरित की जाएगा. लॉकडाउन के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति चरमरा रही है. जिले में लगभग 3 लाख से अधिक किसान हैं. किसानों के खरीफ की फसल बिगड़े मौसम के कारण बर्बाद हो गई थी.

सर्वे के बाद केंद्र ने जारी की थी राशि

रबी की फसल में ओला और बारिश ने किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया था. सरकार के निर्देश पर किसानों के फसलों के सर्वे का काम शुरू किया गया. जिले में 46 हजार 6 सौ 14 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार ने इसके लिए लगभग 65 करोड़ 74 लाख रुपए भी जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details