दुर्ग: लॉकडाउन के दौरान शासन किसानों को राहत देने की हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में जिले के किसानों को फसल बीमा की राशि का वितरण शुरू किया गया है. बीते दिनों ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से दलहन और तिलहन की फसलों को भारी नुकसान हुआ था, जिसके एवज में राज्य सरकार से 38 करोड़ रुपए की मांग की गई थी.
14 करोड़ रुपए का वितरण किसानों को किया जा रहा है. बाकि 60 प्रतिशत राशि आने के बाद किसानों को वितरित की जाएगा. लॉकडाउन के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति चरमरा रही है. जिले में लगभग 3 लाख से अधिक किसान हैं. किसानों के खरीफ की फसल बिगड़े मौसम के कारण बर्बाद हो गई थी.