ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के दंगल में दिग्गजों ने किया मतदान, सीएम की फैमिली ने पाटन में डाला वोट, संगवारी और सेल्फी जोन पर लगी भीड़ - भिलाई मतदान केंद्र

दुर्ग के दंगल में सुबह से ही सियासी दिग्गजों के वोट देने का सिलसिला जारी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फैमिली ने पाटन में वोट किया. सरोज पांडेय, प्रेम प्रकाश पांडेय और देवेद्र यादव ने भिलाई में किया मतदान. महिलाओं को संगवारी बूथ और युवाओं को सेल्फी जोन इस बार खूब भा रहा.

Voting figures are increasing
दुर्ग का दंगल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 2:09 PM IST

दुर्ग: 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. मतदाता सुबह से ही लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर वोटिंग का इतंजार रहे हैं. युवाओ में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. बुजुर्ग और दिव्यांग जन भी बड़ी संख्या में परिवार जनों से साथ वोट करने पहुंच रहे हैं. युवा वोटरों का कहना है कि वो इस बार विकास के नाम पर वोट डाल रहे हैं. सबसे पहले छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग के पाऊवारा मतदान केंद्र पर वोट किया. भिलाई से कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी देवेंद्र यादव और महापौर ने परिवार सहित मतदान किया. पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने भी लाइन में खड़े होकर अपना वोट कास्ट किया. दोपहर 12 बजे सीएम भूपेश बघेल की फैमिली ने पाटन में मतदान किया जबकी सरोज पांडेय ने भिलाई में अपना वोट किया.

इन दिग्गजों ने डाला वोट:पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार ने अपना वोट डाला. भिलाई में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सरोज पांडेय ने मतदान किया. भिलाई में कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने अपना वोट कास्ट किया. भिलाई महापौर ने भी अपना मतदान भिलाई में किया. खुद प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में मतदान किया. बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने लोगों से वोट करने की भी अपील की.

बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों में उत्साह: चुनाव आयोग ने इस बार सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के मतदान केंद्रों पर रैंप बनाएं हैं. मतदान केंद्रों पर बने रैंप की मदद से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता आसानी के मतदान केंद्र के भीतर पहुंच सकते हैं. महिलाओं के लिए संगवारी पिंक बूथ बनाया गया है. मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. युवा वोटर बड़ी संख्या में सेल्फी जोन पर वोट डालने के बाद अपनी सेल्फी ले रहे हैं. वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह युवा वोटरों और बुजुर्गों में देखा जा रहा है. कई बुजुर्ग तो व्हील चेयर पर वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर परिजनों के साथ पहुंचे.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान LIVE, खल्लारी विधानसभा के बेलर गांव के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार
धमतरी चुनाव 2023: लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह, BJP प्रत्याशी रंजना साहू और कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू ने डाला वोट
रायपुर ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2023: वोट डालने पहुंची बीमार बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं की लंबी लाइन

वोट आपका अधिकार है: जिस तरह से बड़ी संख्या में वोटर मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंच रहे हैं उससे चुनाव आयोग काफी खुश है. चुनाव आयोग बीते एक महीने से अपनी तैयारियों में जुटा था. वोटिंग के आंकड़े को बढ़ाने के लिए लगातार प्रचार प्रसार भी कर रहा था. वोट डालने के प्रति महिलाओं को जागरुक करने के लिए इस बार संगवारी यानि पिंक बूथों की भी संख्या बढ़ाई गई है.

Last Updated : Nov 17, 2023, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details