दुर्ग: 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. मतदाता सुबह से ही लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर वोटिंग का इतंजार रहे हैं. युवाओ में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. बुजुर्ग और दिव्यांग जन भी बड़ी संख्या में परिवार जनों से साथ वोट करने पहुंच रहे हैं. युवा वोटरों का कहना है कि वो इस बार विकास के नाम पर वोट डाल रहे हैं. सबसे पहले छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग के पाऊवारा मतदान केंद्र पर वोट किया. भिलाई से कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी देवेंद्र यादव और महापौर ने परिवार सहित मतदान किया. पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने भी लाइन में खड़े होकर अपना वोट कास्ट किया. दोपहर 12 बजे सीएम भूपेश बघेल की फैमिली ने पाटन में मतदान किया जबकी सरोज पांडेय ने भिलाई में अपना वोट किया.
इन दिग्गजों ने डाला वोट:पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार ने अपना वोट डाला. भिलाई में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सरोज पांडेय ने मतदान किया. भिलाई में कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने अपना वोट कास्ट किया. भिलाई महापौर ने भी अपना मतदान भिलाई में किया. खुद प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में मतदान किया. बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने लोगों से वोट करने की भी अपील की.