छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg ED Raid दुर्ग में धिंगानी फायर वर्क्स के संचालक के ठिकानों पर ईडी, सीएम भूपेश बघेल ने कहा- पहले चरण का एग्जिट पोल आ गया - छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की रेड

Durg ED Raid छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी और आईटी ने छापा मारा है. इस बार दिवाली से पहले पटाखा व्यवसायियों को अधिकारियों ने पकड़ा है. सीएम भूपेश बघेल ने ईडी और आईटी की रेड पर भाजपा को एक बार फिर घेरा है. Bhilai IT Raid

Durg ED Raid
दुर्ग में ईडी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 1:22 PM IST

सीएम भूपेश बघेल का मोदी सरकार पर निशाना

दुर्ग\भिलाई: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की रेड पड़ी है. दुर्ग के पदुमनगर स्थित धिंगानी फायर वर्क्स के संचालक सुरेश धिंगानी के घर ईडी के अफसर पहुंचे हैं. ईडी की 4 गाड़ियों में बड़ी संख्या में अधिकारी सुबह सुबह धिंगानी के घर पहुंचे. कुछ देर की पड़ताल और पूछताछ के बाद अफसर एक गाड़ी में कारोबारी के बेटे विवेक धिंगानी को लेकर रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि वे सभी वसुंधरानगर स्थित गोदाम गए हैं. भिलाई में ईडी की रेड पर सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी ली है.

धिंगानी के ठिकानों पर फिर पहुंची ईडी: जानकारी मिली है कि भिलाई 3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान और पदुम नगर स्थित घर पर कार्रवाई जारी है. इस परिवार का राजधानी के पंडरी रोड पर भी पटाखे की दुकान है. कुछ परिजन रायपुर में भी रहते हैं लेकिन अभी इनकी घेरेबंदी की कोई खबर नहीं हैं. धिंगानी के ठिकानों पर ईडी ने बीते महीने भर में दूसरी बार दबिश दी है.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर किया जीत का दावा:दुर्ग में ईडी की रेड पर सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा "मुझे लगा था पहले चरण का एक्ज़िट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा. लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया, सुबह-सुबह ED को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित और मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी जी के यहां ED को भेज दिया है. पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश को वैसी ही विफलता मिलेगी जैसी मंगलवार को 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है."

ED raids In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में फिर ईडी की रेड, भिलाई में तीन बंगलों पर छापेमार कार्रवाई, महादेव सट्टा ऐप स्कैम से जुड़े हैं तार
CM Bhupesh On Shubham Soni Allegation महादेव ऐप का मैनेजर अब खुद को बता रहा मालिक, ये बीजेपी और ईडी की है साजिश : सीएम भूपेश बघेल
ईडी का दावा, महादेव एप के प्रमोटर्स से CM बघेल को मिले 508 करोड़ रुपये, सीएम बघेल ने कहा इससे बड़ा मजाक कुछ और नहीं हो सकता

भिलाई में पटाखा व्यवसायी के घर आईटी:दुर्ग में ईडी की कार्रवाई के साथ ही भिलाई में आईटी ने भी छापा मारा.आईटी की टीम ने बुधवार को भिलाई के लिंक रोड कैम्प-2 स्थित हुकुमचंद हिम्मतचंद थोक पटाखा स्टोर में छापा मारा था. सुबह लगभग सुबह 5 बजे से पटाखा व्यवसायी के घर, गोदाम और दुकानों पर ईडी जांच की गई. हुकुमचंद गहलोत जिले के बड़े पटाखा व्यवसायी हैं. दिवाली के पहले ही इनकी दुकानों में खरीददारों की लंबी कतार देखी जाती है.

बिलासपुर में आईटी ने मारा था छापा:मंगलवार को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के दौरान बिलासपुर में आईटी ने छापा मारा था. बिलासपुर के सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया के मेसर्स लीजेंड बॉटलिंग कंपनी में आईटी ने रेड डाली थी. कंपनी का मालिक मध्यप्रदेश का रहने वाला है. जिनका शराब से जुड़ा कारोबार है. आईटी की टीम ने कई घंटों तक कंपनी के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग: कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के कथित दुरुपयोग को रोकने के लिए बुधवार को चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी केंद्र सरकार के इशारे पर चुनावी खेल का स्तर बिगाड़ने के लिए काम कर रही है. कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्तों से मुलाकात की और यह भी आरोप लगाया कि चुनावों के मद्देनजर महादेव सट्टेबाजी ऐप मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 11, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details