दुर्ग\भिलाई: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की रेड पड़ी है. दुर्ग के पदुमनगर स्थित धिंगानी फायर वर्क्स के संचालक सुरेश धिंगानी के घर ईडी के अफसर पहुंचे हैं. ईडी की 4 गाड़ियों में बड़ी संख्या में अधिकारी सुबह सुबह धिंगानी के घर पहुंचे. कुछ देर की पड़ताल और पूछताछ के बाद अफसर एक गाड़ी में कारोबारी के बेटे विवेक धिंगानी को लेकर रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि वे सभी वसुंधरानगर स्थित गोदाम गए हैं. भिलाई में ईडी की रेड पर सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी ली है.
धिंगानी के ठिकानों पर फिर पहुंची ईडी: जानकारी मिली है कि भिलाई 3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान और पदुम नगर स्थित घर पर कार्रवाई जारी है. इस परिवार का राजधानी के पंडरी रोड पर भी पटाखे की दुकान है. कुछ परिजन रायपुर में भी रहते हैं लेकिन अभी इनकी घेरेबंदी की कोई खबर नहीं हैं. धिंगानी के ठिकानों पर ईडी ने बीते महीने भर में दूसरी बार दबिश दी है.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर किया जीत का दावा:दुर्ग में ईडी की रेड पर सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा "मुझे लगा था पहले चरण का एक्ज़िट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा. लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया, सुबह-सुबह ED को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित और मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी जी के यहां ED को भेज दिया है. पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश को वैसी ही विफलता मिलेगी जैसी मंगलवार को 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है."