छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दुर्ग जिले को मिला पुरस्कार - दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे

दुर्ग जिले को 2020 में निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए दुर्ग को पुस्कार मिला है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख लोकायुक्त छत्तीसगढ़ लोक आयोग न्यायमूर्ति टीपी शर्मा के हाथों यह सम्मान ग्रहण किया.

Durg district received award for outstanding work in election
कलेक्टर ने लिया पुरस्कार

By

Published : Jan 25, 2021, 4:46 PM IST

दुर्ग :राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए दुर्ग जिले को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने प्रमुख लोकायुक्त छत्तीसगढ़ लोक आयोग न्यायमूर्ति टीपी शर्मा से ये पुरस्कार प्राप्त किया.

कलेक्टर ने लिया पुरस्कार

वर्ष 2020 में निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियों में दुर्ग जिले का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. निर्वाचन की गाइडलाइन के मुताबिक सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रूप से सुनिश्चित की गईं. आयोग को भेजी जाने वाली जानकारियां समय पर भेजी गईं. स्वीप आदि गतिविधियों का भी संचालन नवाचार के साथ बेहतर तरीके से किया गया. निर्वाचन के लिए समय-समय पर किये जाने वाले प्रशिक्षणों के आयोजन से दुर्ग जिले में सफलतापूर्वक चुनाव कराने में काफी मदद मिली. दुर्ग जिले में 6 विधानसभा आते हैं. इसके अलावा इस जिले में साजा और बेमेतरा जिला के कुछ आंशिक गांव भी आते हैं.

पढ़ें-31 मार्च को जारी होगी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त

इस साल 24 हजार मतदाता बढ़े

दुर्ग में साजा और बेमेतरा के कुछ आंशिक गांव की बात करें तो कुल मिलाकर 8 विधानसभा आते हैं. इस तरह 8 विधानसभा क्षेत्रों में इस साल 24 हजार 045 मतदाता बढ़े हैं. इनमें सबसे ज्यादा 55 प्रतिशत युवा वोटर हैं. यानी 13 हजार 112 युवा पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इन युवाओं की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है. इस बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने नाम जुड़वाएं हैं इनमें 12 हजार 502 महिलाएं हैं, जबकि 11 हजार 540 पुरुष हैं.

विधानसभा 2020 2021 वृद्धि
पाटन 2,03,581 2,07,209 3628
दुर्ग ग्रामीण 2,08,823 2,12,899 4076
दुर्ग शहर 2,14,358 2,16,825 2467
भिलाई नगर 1,62,690 1,65,708 3018
वैशालीनगर 2,37,270 2,41,718 4448
अहिवारा 2,25,828 2,30,679 4851
साजा आंशिक 81,466 82,806 1340
बेमेतरा आंशिक 17,379 17,596 217

ABOUT THE AUTHOR

...view details