दुर्ग :राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए दुर्ग जिले को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने प्रमुख लोकायुक्त छत्तीसगढ़ लोक आयोग न्यायमूर्ति टीपी शर्मा से ये पुरस्कार प्राप्त किया.
वर्ष 2020 में निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियों में दुर्ग जिले का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. निर्वाचन की गाइडलाइन के मुताबिक सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रूप से सुनिश्चित की गईं. आयोग को भेजी जाने वाली जानकारियां समय पर भेजी गईं. स्वीप आदि गतिविधियों का भी संचालन नवाचार के साथ बेहतर तरीके से किया गया. निर्वाचन के लिए समय-समय पर किये जाने वाले प्रशिक्षणों के आयोजन से दुर्ग जिले में सफलतापूर्वक चुनाव कराने में काफी मदद मिली. दुर्ग जिले में 6 विधानसभा आते हैं. इसके अलावा इस जिले में साजा और बेमेतरा जिला के कुछ आंशिक गांव भी आते हैं.