दुर्ग: जामुल थाना क्षेत्र के एक घर से गुरुवार को महिला का शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में खौफ का माहौल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शव देखकर संदेह जताया है कि महिला की हत्या की गई है. मामले में पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र के शिवपुरी बस्ती का है. यहां एक घर में महिला का शव पाया गया. महिला की उम्र 46 साल बताई जा रही है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के गले में प्लास्टिक की रस्सी बंधी थी. उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था. पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के कारण का पता चल पाएगा.