Truck Stealer Arrested In Utai : उतई से हाईवा ट्रक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने सुलझाया केस - उतई पुलिस
Truck Stealer Arrested In Utai उतई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ट्रक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने उतई थाना क्षेत्र के मुड़पार पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक को पार कर दिया था.लेकिन आरोपी सीसीटीवी से बच ना सका.लिहाजा पुलिस ने ट्रक का सौदा करने से पहले ही आरोपी को दबोच लिया. आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.
भिलाई : उतई थाना क्षेत्र से ट्रक चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपी पहले भी वाहन चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ट्रक बरामद कर उसे जेल भेजा है.पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान सीसीटीवी से हुई.इसके बाद ट्रक को ट्रेस करने पर आखिरी लोकेशन धमतरी के पास मिली.जहां पुलिस ने टीम भेजकर आरोपी को दबोच लिया.
पेट्रोल पंप के पास से ट्रक हुई थी चोरी : उतई पुलिस के मुताबिक 10 सितंबर को प्रार्थी रंजीत स्वाई निवासी हुडको ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रंजीत की हाइवा को ड्राइवर ने 9 सितंबर की शाम को मित्तल राज पेट्रोल पंप मुड़पार में खड़ा किया था.लेकिन अगले दिन वाहन नहीं था. जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया था. रिपोर्ट पर थाना उतई में धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.
सीसीटीवी से मिला आरोपी का सुराग :उतई टीआई कपिल देव पाण्डेय के मुताबिक उतई थाना स्टाफ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया.इसके बाद पेट्रोल पंप मुड़पार का सीसीटीवी फुटेज देखने पर संदेही को पेट्रोल पंप के आसपास घूमते देखा गया.इसके बाद सीसीटीवी में ट्रक पाटन की ओर जाता दिखा.जिस पर टीम गठित करके पाटन रवाना किया गया.
'' टीम को मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी गए वाहन को धमतरी रोड की ओर ले जाना पता चला. ग्राम डहीडीह थाना कुरूद क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज में देखे गए हुलिया के व्यक्ति को घूमते हुए पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की.सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर आरोपी ने सारा सच उगल दिया और ट्रक को नाला के किनारे छिपाकर रखना बताया.'' कपिल देव पाण्डेय, टीआई उतई थाना
आरोपी नागेश यादव के निशानदेही पर पुलिस की टीम ने ट्रक को बरामद किया. इसके बाद थाने लाकर विवेचना करने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया.आरोपी के खिलाफ दुर्ग जिले के थाना भिलाई भट्ठी, रानीतराई, जामगांव आर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के केस दर्ज हैं.