छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg Crime News: पैसे के विवाद में पड़ोसियों ने पीट पीटकर युवक को मार डाला - मुकेश लांजेवार

होली से ठीक पहले पड़ोसियों ने एक परिवार की खुशियों का गला घोंट दिया. मामूली विवाद में युवक की हत्या ने शांतिनगर के लोगों को हैरान कर दिया. अमूमन शांत और सुलझा माना जाने वाला क्षेत्र अचानक से चर्चा में आ गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. Durg Railway Station

Neighbors killed a young man
पड़ोसियों ने पीट पीटकर युवक को मार डाला

By

Published : Mar 7, 2023, 10:52 PM IST

दुर्ग: मोहननगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्यारे कोई और नहीं बल्कि मृतक के पड़ोसी ही बताए जा रहे हैं. दोनों के परिवारों में पैसों को लेकर पुराना विवाद था. होली से पहले विवाद इतना बढ़ा गया कि एक युवक को मौत हो गई. दो सगे भाइयों ने मिलका युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

युवक से आरोपियों ने 2500 रुपए लिए थे उधार:शांतिनगर के अंबेडकर आवास में रहने वाले मुकेश लांजेवार (26) ने कुछ दिनों पहले पड़ोस में रहने वाले शिव श्याम कुंवर को 2500 रुपए दिए थे. शिव उधारी वापस नहीं कर रहा था. पैसे वापस मांगने को लेकर दोनों के परिवारों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. सोमवार को फिर से मुकेश और शिव के परिवार के बीच में विवाद होने लगा. इस बीच शिव और उसका भाई सतीश भी मौके पर पहुंचे. विवाद और बढ़ता चला गया. इसी दौरान शिव और सतीश ने मिलकर मुकेश को पीटना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- Cock Theft Case: मुर्गे के मर्डर की कोशिश, घायल मुर्गा लेकर थाना पहुंची महिला

पीटने के बाद मौके से फरारा हो गए थे आरोपी:शिव और सतीश ने मिलकर मुकेश को इतना पीटा कि वह बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी शिव और सतीश मौके से फरार हो गए. इसके बाद बुरी तरह घायल मुकेश बिना किसी को कुछ बताए घर में जाकर सो गया. सोमवार शाम तक जब वह सोकर नहीं उठा तो मुकेश को अस्पताल ले जाए गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया. दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे, जिन्हें दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details