छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fake Candidate Caught: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन में मुन्नाभाई, दूसरे की जगह दे रहा था पेपर, वहीं जामुल में बदमाशों ने किया युवकों पर जानलेवा हमला - रिबादिया धुरविल कुमार हर्षद भाई

Fake Candidate Caught भिलाई-3 पुलिस ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन में दूसरे की जगह पेपर दे रहे मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी दूसरे के प्रवेश पत्र पर पैसे लेकर एग्जाम दे रहा था. वहीं दूसरी घटना जामुल थाना क्षेत्र की है, जहां बीस से अधिक बदमाशों ने दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया.

Fake Candidate Caught
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन में मुन्नाभाई

By

Published : Aug 1, 2023, 6:28 PM IST

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन में मुन्नाभाई

भिलाई : भिलाई-3 पुलिस ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन (एफएमजीई) की परीक्षा में शामिल मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी मूल परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहा था. लेकिन प्रवेश पत्र में दी गई फोटो और परीक्षा दे रहे शख्स के हुलिये में अंतर होने के बाद पर्यवेक्षकों को शक हुआ. उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी.

मुन्नाभाई मौके से हुआ गिरफ्तार :भिलाई-3 पुलिस मौके पर पहुंची और परीक्षा दे रहे शख्स को हिरासत में लिया, जिसमें आरोपी ने इस फर्जीवाड़े की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी और उसे अपनी जगह पर परीक्षा देने के लिए हायर करने वाले के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं के प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने आरोपी मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है.

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन की परीक्षा किसी और की जगह परीक्षा देने आए आरोपित को रविवार को पकड़ा गया था. उसके खिलाफ प्राथमिकी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. -मनीष शर्मा, भिलाई-3 टीआई

कौन है पकड़ा गया आरोपी : पार्थिवी कॉलेज सिरसाकला भिलाई-3 में रविवार को फॉरेन मेडिकल एफएमजीई आयोजित थी. इसमें अहमदाबाद गुजरात के अभ्यर्थी रिबादिया धुरविल कुमार हर्षद भाई की जगह कोई और परीक्षा दे रहा था. आरोपी मनीष यादव पश्चिम बिहार कालोनी गोमती नगर लखनऊ से परीक्षा देने पहुंचा था. मनीष को प्रवेश पत्र और अन्य दस्तावेजों का परीक्षण करने पर पकड़ा गया. आरोपी रिबादिया धुरविल कुमार हर्षद भाई ने खुद परीक्षा में शामिल न होकर मनीष यादव को परीक्षा देने के लिए हायर किया था. इसलिए मनीष किसी और की जगह परीक्षा देने बैठा था. रिबादिया धुरविल के नाम से जारी प्रवेश पत्र की तस्वीर और परीक्षा देने आए शख्स की जब तस्वीर मिलाई गई तो दोनों अलग थीं.

क्यों परीक्षा दे रहा था दूसरा शख्स :आरोपी मनीष यादव को रिबादिया धुरविल ने परीक्षा में बैठने के लिए रुपये दिए थे. रिबादिया धुरविल कुमार हर्षद भाई ने चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. भारत में क्वालीफाई करने के लिए उसे इस परीक्षा को पास करना जरूरी था. इस परीक्षा को पास किए बिना वह भारत में प्रैक्टिस नहीं कर सकता था.

बदमाशों का आतंक दो युवकों पर जानलेवा हमला :वहीं दूसरी घटना जामुल थाना क्षेत्र की है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए विवाद ने तूल पकड़ा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद का बदला लेने के लिए 20 से अधिक बदमाशों ने छावनी बस्ती में आतंक मचाया. आरोपी लाठी, डंडे, तलवार, चाकू और कांच की बोतल लेकर बस्ती में घूमते रहे. इस दौरान आरोपियों ने तीन लोगों पर हमला बोला. जिसमें दो युवकों को गंभीर चोटें आईं हैं.जामुल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

दो युवकों पर जानलेवा हमला

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान आयोजकों और आरोपितों में विवाद हुआ था इसके बाद आरोपितों ने सोमवार को दो लोगों पर जानलेवा हमला किया है आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है उनकी पतासाजी की जा रही है. -आशीष बंछोर, छावनी सीएसपी

रायपुर में मुन्नाभाई की कटेगी जेल में रातें
जांजगीर में ओपन स्कूल परीक्षा के दौरान पकड़ाया मुन्नाभाई, भाई की जगह दे रहा था पेपर
9 महीने तक डॉक्टर बन करता रहा इलाज, 6 महीने से है फरार, प्रशासन अभी भी कर रहा FIR की तैयारी

सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुआ था विवाद :छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने रविवार रात को छावनी बस्ती में लोक गायिका अल्का चंद्राकर का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया था. वहां पर कुछ युवक कलाकारों के मेकअप रूम में तांकझांक कर रहे थे. इस बात को लेकर रात में विवाद हुआ था. स्थानीय लोगों के दखल के बाद मामला शांत हो गया था. लेकिन रात में तांकझांक कर रहे युवकों ने कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को क्षेत्र में जमकर बवाल किया.

दो युवकों पर जानलेवा हमला

मोहल्ले में घूमकर किया हमला :बदमाशों ने पहले एक ट्रक ड्राइवर चुम्मन ओझा पर तलवार और राड से जानलेवा हमला किया. इसके बाद राजू वर्मा नाम के युवक को घेरा. लेकिन राजू ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. फिर मंगल बाजार में परमानंद पटेल पर आरोपियों ने हमला किया. अल्का चंद्राकर के कार्यक्रम में परमानंद ने ही टेंट लगाया था और रात में हुए विवाद के दौरान उसने बीच बचाव की कोशिश की थी.

पार्षद कार्यालय में घुसकर बचाई जान : इस दौरान परमानंद पटेल भागकर पूर्व पार्षद तुलसी पटेल के कार्यालय में छिप गया.लेकिन बदमाश पार्षद कार्यालय में घुसे और परमानंद पर तलवार से हमला करके सिर पर कांच की बोतलें फोड़ दी. इस दौरान तुलसी पटेल और परिवार के लोग जब मौके पर आए तो बदमाश भाग गए. परमानंद को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. मारपीट करने वाले आरोपी शंकर नगर छावनी बर्फ फैक्ट्री और छावनी बस्ती के बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details