Burnt Body Found From House In Durg: दुर्ग में एक मकान से मिली जली हुई लाश, लव अफेयर में मर्डर की आशंका ! - Durg Crime news
Burnt Body Found From House In Durg: दुर्ग में एक मकान से जला हुआ शव पाया गया. शव काफी जल जाने के कारण ये नहीं पता चल पाया है कि शव महिला का है या पुरुष का. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
मोहन नगर थाना
By
Published : Aug 18, 2023, 8:47 PM IST
दुर्ग में मिली जली हुई लाश
दुर्ग:दुर्ग में एक जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. ये शव किसी महिला का है या पुरुष का, इसकी पहचान नहीं हो पाई है. 16 अगस्त को एक मकान के स्टोर रूम में आग लग गई थी. उसी मकान में ये शव पाया गया. इसकी सूचना घर के लोगों ने थाने को दी. फिलहाल शव की शिनाख्त की जा रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग के मोहननगर थाने का है. यहां एक मकान से जला हुआ शव पाया गया. ये मकान भूपेंद्र यादव का है. 16 अगस्त की रात घर के स्टोर रूम में आग लग गई थी. इस आग में एक व्यक्ति के जलने की सूचना घर के लोगों ने मोहन नगर पुलिस को दी थी. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची. तब तक शव पूरी तरह से जल चुका था. शव पूरी तरह से जलने के कारण ये नहीं पता चल पा रहा है कि शव किसी महिला का है या पुरुष का.
घटना के बाद भूपेंद्र यादव की पत्नी सुप्रिया यादव गायब थी. लेकिन जब सुप्रिया की जानकारी जुटाई गई तो वह अपने मायके गंडई में थी. पुलिस भूपेंद्र यादव और सुप्रिया के घर वालों के अलावा अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. -शलभ सिन्हा, दुर्ग एसपी
जल्द पुलिस करेगी बड़ा खुलासा: बता दें कि अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव का डीएनए सैंपल राजानंदगांव मेडिकल कॉलेज भिजवाया है. इसके अलावा पुलिस को पूछताछ में कुछ अहम क्लू हाथ लगे हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. पुलिस ने जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.