छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग कॉलेज प्रभारी प्राचार्य आत्महत्या मामला: सुसाइड नोट से सुलझी गुत्थी, 3 सहायक अध्यापक गिरफ्तार - दुर्ग कॉलेज प्रभारी प्राचार्या आत्महत्या मामला

दुर्ग के नंदिनी में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने सुसाइड कर लिया. मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Durg College in charge principal suicide case
दुर्ग कॉलेज प्रभारी प्राचार्या आत्महत्या मामला

By

Published : Mar 14, 2022, 9:20 PM IST

दुर्ग:दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा स्थित शासकीय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के सुसाइड मामले में पुलिस ने कॉलेज के ही 3 सहायक अध्यापकों को प्राचार्य को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस को मृतक के जेब से सुसाइड नोट मिला था. जिसकी जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपित अध्यापकों को गिरफ्तार किया गया है.

सहायक अध्यापक गिरफ्तार

ये है पूरा मामला

अहिवारा के शासकीय नागरिक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य भुनेश्वर नायक ने 28 अक्टूबर 2021 को पुराना कालेज भवन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जांच दौरान मृतक के जेब से सुसाइड नोट बरामद किया गया था, जिसे हस्तलिपी विशेषज्ञ रायपुर से परीक्षण कराया गया. जिसमें मृतक भुवनेश्वर नायक का लिखावट होना पाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मृतक को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने धारा 306 का अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शासकीय कॉलेज के ही सहायक अध्यापक आरोपी प्रंशात कन्नोजे निवासी राजनांदगांव, ढालेश कुमार पटेल निवासी नंदिनी, प्रेमेन्द्र कुमार उपाध्याय निवासी समता कॉलोनी रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:

रायपुर पुलिस पर भाजयुमो का आरोप : पुलिस संरक्षण में बढ़ रहा नशा-चाकूबाजी, भाजयुमो ने एसपी ऑफिस घेरा

एएसपी ने किया खुलासा

इस विषय में दुर्ग ग्रामीण एएसपी अनंत साहू ने बताया कि शासकीय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के सुसाइड के मामले में आरोपियों द्वारा मृतक को ट्रांसफर कराने की धमकी व सार्वजनिक रूप अपमानित करने का जिक्र सुसाइड नोट में मृतक ने लिखी थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने प्रताड़ित करने वाले 3 सहायक अध्यापको को गिरफ्तार किया है. पुलिस से जानकारी मिली है कि शासकीय कॉलेज में लगातार प्रभारी प्राचार्य मृतक का चयन हो रहा था, जिसे लेकर सहायक अध्यापको द्वारा कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाने के लिए भी कुर्सी का खेल चल रहा था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details