दुर्गःजिले में कोरोना से जंग जीतने के लिए कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने दो नगरीय निकायों को आर्थिक मदद दी है. कलेक्टर ने कुम्हारी नगर पालिका को 5 लाख रुपए और अहिवारा नगर पंचायत को 3 लाख रुपए की राशि दी है. कलेक्टर की दी गई राशि से मेडिकल संसाधनों की खरीदी की जाएगी. इस दौरान कलेक्टर ने दोनों नगर पंचायतों में संक्रमण की रोकथाम और मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया.
कलेक्टर ने कुम्हारी नगरीय निकाय का लिया जायजा
कलेक्टर ने कुम्हारी नगरीय निकाय में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एंबुलेंस और अन्य संसाधनों के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए. कलेक्टर ने यहां भर्ती मरीजों के उपचार और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि गंभीर मरीजों को तुरंत जिला मुख्यालय रेफर किया जाए. उन्होंने इन क्षेत्रों में चल रहे वैक्सीनेशन के काम की समीक्षा भी की. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अन्य निकायों की तुलना में कुम्हारी में वैक्सीनेशन का काम थोड़ा धीमा है, इसे और तेज किए जाने की जरूरत है. उन्होंने व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर वैक्सीनेशन के टार्गेट को पूरा करने के निर्देश दिए.