छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: शास्त्री अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, अव्यवस्था देख जिम्मेदारों को लगाई फटकार - Durg Bhilai Corona Update

दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे गुरुवार को भिलाई के शास्त्री अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अव्यवस्था देख जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई.

Collector of durg
कलेक्टर ने जताई नाराजगी

By

Published : Aug 27, 2020, 10:14 PM IST

दुर्ग:कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने गुरुवार को भिलाई के सुपेला स्थित शास्त्री अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने साफ-सफाई और अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जताई. दुर्ग जिले का यह सबसे महत्वपूर्ण अस्पताल है. बावजूद प्रबंधन ने साफ-सफाई को लेकर लचर रवैया अपना रखा है.

अस्पताल परिसर में बने टॉयलेट सहित कई जगहों पर गंदगी पसरी हुई थी. दीवार पान-गुटखे के रंग से रंगा हुआ था, जिसे देखते ही कलेक्टर भड़क उठे. कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि अगले हफ्ते इसी समय वे फिर आएंगे.

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को कहा कि अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए डीएमएफ ने सहयोग दिया है और समय-समय पर हमेशा इस संबंध में समीक्षा की जाती है कि अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए वे किस तरह से सहयोग कर सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अस्पताल में प्रभावी व्यवस्था का नजर नहीं आना प्रबंधन की लापरवाही दिखा रहा है.

प्रोटोकाल के मुताबिक हो काम

कलेक्टर ने सुपेला अस्पताल में काम कर रहे चिकित्सकों और स्टाफ की विस्तृत जानकारी भी ली. कलेक्टर ने कोविड-19 को लेकर फीवर क्लिनिक, लैब, मर्च्यूरी भी देखा. उन्होंने कहा कि फीवर क्लिनिक के संबंध में जो निर्देश पूर्व की बैठकों में दिए गए हैं. उनका प्रभावी रूप से पालन होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details