छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kumhari flyover construction case: फ्लाईओवर में देरी से सड़क हादसे बढ़े! - कुम्हारी फ्लाईओवर निर्माण मामला

कुम्हारी फ्लाईओवर निर्माण में हो रही देरी और आज सुबह हुए हादसे के बाद दुर्ग कलेक्टर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है.

Kumhari flyover construction case
कुम्हारी फ्लाईओवर निर्माण

By

Published : Mar 10, 2023, 5:32 PM IST

दुर्ग: रायपुर से दुर्ग के बीच बन रहे कुम्हारी फ्लाईओवर निर्माण में हो रही देरी के कारण कई दुर्घटनाएं हो रही है. पिछले 3 सालों में तकरीबन 500 से अधिक हादसे हो चुके हैं. आज सुबह नींबू बेचने वाला तेज रफ्तार की चपेट में आ गया, जिसके बाद दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने मौके का मुआयना कर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है.

लगातार हादसे: पिछले कई दिनों से दुर्ग जिले में कई सड़क हादसे हो चुके हैं. पिछले 6 महीने में 11 लोगों ने अपनी जान गवां दी है. लगातार हो रहे हादसों के बाद अब जिला प्रशासन की नींद खुली है. यातायात पुलिस नगर निगम के कर्मचारी और जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने हादसे वाली जगह पर जाकर निरीक्षण किया है.

ऐसे हैं हालात: यदि आप रायपुर से दुर्ग सड़क मार्ग से आना चाहते हैं तो आपको महज 40 किलोमीटर के सफर के लिए घंटों जाम से गुजरना पड़ता है. जाम के कारण रोजाना हादसे भी होते रहते हैं. आज सुबह हुए हादसे के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को काम में हो रही लेटलतीफी के लिए फटकार लगाई है.

vande bharat Express: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शेयर किया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वीडियो, लिखा "व्हाट अ कैप्चर"

नींबू व्यापारी ने गंवाई जान: आज सुबह एक बुजुर्ग नींबू व्यापारी ने अपनी जान गवां दी. जिसके बाद जिला प्रशासन घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचा. उनके साथ परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम सहित सेतु विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

क्यों हो रहे हादसे:वाहनों की क्षमता से काफी कम चौड़ी सड़क होने के कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं. नए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 135 के तहत सड़क दुर्घटनाओं के कारण की जांच के लिए सभी जिलों में संयुक्त रूप से एक कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी में आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस और एनएच के अधिकारी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details