दुर्ग:दुर्ग संभाग की दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर कांटे का मुकाबले के बीच बीजेपी ने जीत दर्ज की है. दुर्ग शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अरुण वोरा को बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने चुनावी मैदान में पटखनी दे दी है. इस बार दुर्ग जिले में कुल 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.
DURG CITY Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE दुर्ग शहर विधानसभा सीट से बीजेपी के गजेंद्र यादव जीते, अरुण वोरा की करारी हार - दुर्ग शहर विधानसभा चुनाव
DURG CITY CHHATTISGARH Election Result 2023 LIVE News Updates: दुर्ग संभाग में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने सेंधमारी की है. कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुआ बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने जीत हासिल किया है. LIVE PATAN, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav Assembly Elections Result 2023 News Updates
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 3, 2023, 7:06 AM IST
|Updated : Dec 3, 2023, 7:59 PM IST
जीत हार का फैक्टर: दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. इस सीट पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा वर्तमान में विधायक हैं. अरुण वोरा ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की चंद्रिका चंद्राकार को हराकर जीत हासिल की थी. यहां पिछड़े वर्गों की संख्या अधिक हैं. इसलिए इस सीट पर ओबीसी फैक्टर काम करता है. यहां कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में कई विकास कार्य कराए. इस सीट पर जो उम्मीदवार ओबीसी मतदाताओं को साधने में सफल होता है, वही जीत हासिल करता है.
दुर्ग शहर विधानसभा सीट का महत्व: इस सीट के अंतर्गत नगर निगम दुर्ग के 60 वार्ड आते हैं. दोनों ही क्षेत्रफल में बराबर है. जिसकी वजह से विधायक और महापौर का कार्यक्षेत्र समान होता है. शिवनाथ नदी दुर्ग विधानसभा की प्रमुख नदी है. दुर्ग विधानसभा को जिला मुख्यालय और संभाग मुख्यालय होने के नाते काफी अहम माना गया है. इस सीट पर सभी समाज के लोग रहते हैं. लेकिन ओबीसी वर्ग, खासकर साहू समाज का दबदबा इस सीट पर दिखता है.