Durg Chain Snatching Gang Busted: प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रमों में चोरी करने वाले चेन स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, 10 महिलाएं गिरफ्तार
Durg Chain Snatching Gang Busted भिलाई में नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़िया में शिव महापुराण कथा आयोजित है. जिसके पहले ही दिन चोरी का प्रयास कर रहीं 10 महिलाओं को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दुर्ग: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम फिर एक बार चोरों के टारगेट पर है. नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़िया में शिव महापुराण कथा आयोजित है. इस दौरान कथा के पहले ही दिन चोरी करने की कोशिश करते हुए नंदिनी थाना पुलिस ने 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपित महिलाएं मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. नंदिनी पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा है.
क्या है पूरा मामला? : बता दें, ग्राम कोड़िया में शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया गया है. वहां एमपी के सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा कथा वाचन कर रहे हैं. आयोजन एक सप्ताह तक चलेगा. इस कथा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है. श्रद्धालुओं के साथ ही यहां पर चोर बदमाश भी सक्रिय हैं. कथा के पहले ही दिन नंदिनी पुलिस ने 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. सभी महिलाएं भीड़ में गहने और अन्य सामान चोरी करने का प्रयास कर रही थीं. लोगों ने महिलाओं की संदिग्ध गतिविधि को देखकर पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.
पुलिस ने 10 महिलाओं को किया गिरफ्तार: नंदिनी थाना टीआई राजेश साहू ने बताया, "ग्राम उमराव मध्यप्रदेश निवासी दीपू बाई जाटव (23), पोनिया बाई जाटव (32), मिथलेश बाई सेन (40), जमुना दास कालोनी अशोक नगर सागर मध्यप्रदेश निवासी रेखा जाटव (33), उषा बाई जाटव (30), अघोड़ नगर जिला सागर मध्यप्रदेश निवासी पीरकाही जाटव (60), विजेता सिंह (24), कलमना मार्केट नागपुर महाराष्ट्र निवासी चंदा शेंडे (42), छाया बाई पात्रे (35) और ईदगाह मैदान आगरा उत्तर प्रदेश निवासी कमलेश जाटव (45) के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है."
"नंदिनी पुलिस ने ग्राम कोड़िया में आयोजित शिव महापुराण की कथा स्थल से 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जो मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की निवासी हैं. निवासी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय पेश किया गया है." - राजेश साहू, टीआई, नंदिनी
जयंती स्टेडियम में भी हुई थी चोरी: इससे पहले भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण कथा में चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी. मामले में अब तक आरोपी की गिरफ्तार भी नहीं हुई. सवाल उठता है कि प्रदीप मिश्रा की कथा में कुछ महिलाएं पहुंचतीं हैं, भीड़ का फायदा उठाकर हाथ साफ कर देतीं हैं. इससे आयोजन समिति पर भी सवाल उठता है. पुलिस अब भी चोरी करने वाली महिलाओं की तलाश