भिलाई:छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लगातार बीजेपी और कांग्रेस हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेरते नजर आ रही है. इस बीच सोमवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने भिलाई में आबकारी दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान महिलाओं ने तालाबंदी का पोस्टर लेकर बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर, पुलिस विभाग ने आबकारी कार्यालय के सामने बैरिकेड लगा दिया था. हालांकि प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बैरिकेड पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया.
बैरिकेड पर चढ़कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन (Protest For Liquor Ban in Chhattisgarh ): भाजपा महिला मोर्चा के भिलाई जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक और जिला अध्यक्ष बृजेश बिजीपुरिया के नेतृत्व में सैकड़ों महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. महिलाओं ने पहले रैली निकाली और सेक्टर 1 आबकारी विभाग के दफ्तर पहुंचे. महिला मोर्चा की ओर से आबकारी विभाग कार्यालय में ताला लगाने की कोशिश की. उससे पहले ही पुलिस ने बैरिकेटिंग कर महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया. हालांकि महिला मोर्चा के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए. महिलाओं ने बैरिकेड पर चढ़कर जमकर प्रदर्शन किया.