छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg Bhilai News : भिलाई पावर हाउस फ्लाईओवर का इंतजार खत्म, आज से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, रायपुर से दुर्ग जाने वालों को होगा फायदा

दुर्ग भिलाई से रायपुर आने वालों के लिए एक राहत की खबर है. भिलाई पावर हाउस पर बने फ्लाई ओवर को आज से खोला जाएगा. फ्लाईओवर में छोटे काम ही बचे हैं. जो वाहनों की आवाजाही के दौरान भी पूरे किए जा सकते हैं. लिहाजा कलेक्टर और एसपी ने मंगलवार को इस फ्लाईओवर का ट्रायल किया. उसके बाद इस फ्लाईओवर को खोले जाने की बात कही है.

Bhilai Power House flyover open from Wednesday
भिलाई पावर हाउस फ्लाई ओवर का इंतजार खत्म

By

Published : Jun 27, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 6:22 AM IST

भिलाई पावर हाउस फ्लाई ओवर का इंतजार खत्म

भिलाई : भिलाई पावर हाउस चौक पर अब ट्रैफिक का दवाब कम होता दिखाई देगा. इस खबर से आमजन से लेकर हर कोई खुश है. सबसे ज्यादा खुशी उन लोगों को हो रही है. जो इस रूट पर रोज सफर करते हैं. आज से पावर हाउस फ्लाई ओवर को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. मंगलवार की शाम को फ्लाई ओवर को ट्रायल के तौर पर खोला गया. इसके बाद आज सुबह से फ्लाई ओवर के ऊपर से रेगुलर गाड़ियां गुजर रही है. इसके साथ ही बचे हुए छोटे-मोटे कार्य को पूरा किया जाएगा. सोमवार को कलेक्टर और एसपी ने एनएच और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ मिलकर फ्लाई ओवर का निरीक्षण कर मंगलवार की शाम से इसे शुरू करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने सोमवार की शाम को पावर हाउस फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया.

ठेका कंपनी ने बिल पास न होने का दिया हवाला : जब अफसर फ्लाईओवर का निरीक्षण कर रहे थे. तो ठेका कंपनी ने अफसरों से बिल पास ना होने की बात कही. जिसके बाद अफसरों ने ठेकेदारों से कहा कि बिल का भुगतान होता रहेगा. लेकिन इससे फ्लाईओवर को खोलने से नहीं रोका जा सकता है. बचे हुए काम के बारे में पूछने पर ठेका कंपनी ने कैट्स आई लगाने और स्ट्रीट लाइट के लिए ट्रांसफार्मर लगाने का काम बचे होने की जानकारी दी.

Durg News: ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
Dhamtari News: सिहावा में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले अरेस्ट
Raipur News : यूट्यूब लिंक लाइक शेयर के नाम पर ठगी, राजस्थान में चार आरोपी गिरफ्तार

डबरापारा फ्लाई ओवर का निरीक्षण :पावर हाउस के फ्लाई ओवर के निरीक्षण के बाद कलेक्टर और एसपी ने डबरापारा फ्लाई ओवर का भी निरीक्षण किया. डबरापारा के दूसरी तरफ के सर्विस लेन को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश दिये गए हैं.अधिकारियों ने डबरापारा फ्लाई ओवर के नीचे रायपुर से भिलाई की ओर आने वाले सर्विस लेन को जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही है. सर्विस लेन के शुरू न हो पाने के कारण अभी यहां पर जाम लगता है. ठेका कंपनी ने अक्टूबर तक फ्लाई ओवर का सारा काम खत्म करने का भरोसा दिया है. निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, एनएच (पीडब्ल्यूडी) के एसई अभिजीत सोनी और ठेकाकंपनी रायल इंफ्रा के अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Jun 28, 2023, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details