दुर्ग: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जहां एक ओर जिला प्रशासन चौकसी बरत रहा है, वहीं दूसरी ओर बचाव में इस्तेमाल होने वाले मास्क और सेनेटाईजर की कालाबाजारी भी होने लगी है, जिसकी रोकथाम के लिए टीम लगातार जांच कर रही है.
ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोरों में दी दबिश मामला भिलाई की रिसाली स्थित एक मेडिकल स्टोर का है, जहां खाद्य एवं औषधि टीम को शिकायत मिली थी कि ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में सेनेटाइजर में हेराफेरी की जा रही है. शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक को रंगे हाथों पकड़ा है.
छोटी बोतल में भरकर बेच रहा था सेनेटाइजर
जानकारी के मुताबिक भिलाई के रिसाली में मौजूद मेडिकल स्टोर संचालक ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में सेनेटाइजर को बड़ी बोतल से छोटे-छोटे बोतलों को भरकर उसकी ब्रिकी कर रहा था. शिकायत मिलने पर विभाग की टीम ने रिसाली स्थित मेडिकल स्टोर में दबिश दी. जहां टीम ने मेडिकल स्टोर के संचालक को रंगे हाथों सेनेटाइजर को छोटी बोतलों में भरते हुए पकड़ा है.
ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोरों में दी दबिश रंगे हाथों पकड़ाया संचालक
मेडिकल स्टोर से भारी संख्या में छोटी बोतलों को जब्त किया गया है. साथ ही टीम ने संचालक को सेनेटाइजर संबंधित खरीदी और बिक्री दस्तावेजों को दिखाने को कहा गया है. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि 'मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मेडिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी'.
ड्रग विभाग की टीम देगी मेडिकल स्टोरों में दबिश
स्वास्थ्य अधिकारी ने आगे बताया कि 'आगामी दिनों में जिले के सभी मेडिकल दुकानों में ड्रग विभाग की टीम लगातार दबिश देकर मेडिकल दुकानों में जांच पड़ताल करेगी, जिससे मेडिकल दुकानों में हो रही मास्क और सेनेटाइजर की कलाबाजारी पर रोक लगाई जा सके.