भिलाई : नेवई थाना क्षेत्र के स्टेशन मरोदा में गुरुवार की रात को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था. युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी और ससुर ने की थी.इस हत्या की वजह पत्नी की किसी और से शादी को माना जा रहा है.जिसे लेकर युवक अक्सर अपनी पत्नी से विवाद करता था. पत्नी ने दूसरी शादी के चक्कर में अपने तीन साल के बच्चे को भी छोड़ दिया था.
कौन है मृतक : शंकर पारा स्टेशन मरोदा निवासी अभिषेक नायक ने गुमान साहू की बेटी कविता साहू से प्रेम विवाह किया था.दोनों के बीच चार सालों तक रिश्ता ठीक रहा.इस दौरान दोनों को एक बेटा भी हुआ.जिसकी उम्र अभी तीन साल है.लेकिन शादी के चार साल बाद कविता का मनचला दिल किसी और पर आ गया. प्यार इतनी उमड़ाई मारा कि कविता ने अपने पति और 3 साल के बेटे को भुला दिया. शादीशुदा होने के बाद भी कविता अपने नए दिलदार की बाहों में अठखेलियां करने लगी.इस बात का पता जब अभिषेक को चला तो उसने ऐतराज जताया.लेकिन दोबारा इश्क की कैद में गिरफ्तार कविता को कुछ दिख ही नहीं रहा था.लिहाजा उसने पति और बच्चे को छोड़कर नए आशिक को अपना बना लिया.
ये भी पढ़ें-