छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन' की हुई शुभारंभ, कार में बैठे-बैठे लगाया जाएगा टीका - कोरोना वैक्सीनेशन

दुर्ग के भिलाई में 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन' का शुभारंभ किया गया.बुजुर्ग नागरिक अपनी कार में ही बैठे-बैठे वैक्सीन लगवा रहे हैं. वैक्सिनेशन के बाद आधे घंटे कार में ही उन्हें रेस्ट करना होगा.सूर्या शॉपिंग मॉल में 'ड्राइव इन वैक्नीनेशन' की शुरुआत की गई है. जहां वैक्सीन लगवाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

Drive in vaccination
ड्राइव इन वैक्सीनेशन

By

Published : May 6, 2021, 7:17 PM IST

Updated : May 6, 2021, 10:31 PM IST

दुर्ग:भिलाई के जुनवानी में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन' सुविधा का शुभारंभ किया गया. बुजुर्ग नागरिक अपनी कार में ही बैठे-बैठे वैक्सीन लगवा रहे हैं. वैक्सिनेशन के बाद आधे घंटे कार में ही उन्हें रेस्ट करना होगा. वहां मेडिकल टीम मौजूद रहेगी. आधे घंटे के ऑब्जर्वेशन के बाद सब कुछ सामान्य रहने पर घर जाने की अनुमति दे दी जाती है. इस वैक्सीनेशन का शुभारंभ भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ,जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे और भिलाई नगर निगम के आयुक्त ऋतुराज राघवंशी की मौजूदगी में किया गया.

ड्राइव इन वैक्सीनेशन की शुरुआत

ड्राइव इन वैक्सिनशन सुविधा के तहत गुरुवार को 80 वर्ष की आयु से भी ज्यादा के बुजुर्ग का वैक्सीनेशन किया गया. टीका लगवाने आये उनके परिजनों ने बताया कि घर के बुजुर्गों के वैक्सीनशन की चिंता इस सुविधा से दूर हो गई. भिलाई के सूर्या शॉपिंग मॉल की पार्किंग को वैक्सीनेशन की जगह चुनी गई है. गाड़ी में ही बैठे-बैठे यह सुविधा उपलब्ध होने से बड़ी चिंता दूर हो गई है.

ड्राइव इन वैक्सीनेशन का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ में 18+ वालों का टीकाकरण स्थगित

जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि यह वरिष्ट नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए ये पहल की गई है. सूर्या शॉपिंग मॉल में ड्राइव इन वैक्नीनेशन की शुरुआत की गई है. जहां वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. अबतक 120 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. आगामी 3 दिनों तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.

छत्तीसगढ़ में 18 साल से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण पर रोक

देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 1 मई से तीसरे चरण की शुरुआत की गई. जिसके तहत 18 से 45 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में 18+ के लोगों को वैक्सीनेट करने का काम शुरू किया जा चुका था, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. हाईकोर्ट ने टीकाकरण को लेकर शासन को नई नीति बनाने के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की कमेटी गठित की है. कमेटी की सिफारिशों के आने के बाद ही टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

Last Updated : May 6, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details